PM मोदी कच्छ में जवानों संग मनाएंगे दिवाली

By AV NEWS

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया में लौह परुष सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीधे कच्छ जाएंगे, जहां वे जवानों के साथ समय बिताएंगे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देंगे. बता दें, प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 से नरेंद्र मोदी दिवाली जवानों के साथ मनाते आए हैं. पिछले साल (2023) में पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी हर साल सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं. 2014 में सियाचिन की ऊंचाईयों में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाकर उन्होंने यह परंपरा शुरू की. इसके बाद 2015 में उन्होंने 1965 के युद्ध में भारतीय सेना की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए पंजाब में तीन युद्ध स्मारकों का दौरा किया. 2016 में, प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास आईटीबीपी, डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों के साथ त्योहार मनाया.

2017 में पीएम मोदी ने उत्तर कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दिवाली मनाई. 2018 में, उन्होंने उत्तराखंड के हर्षिल में जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया. 2019 में, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई. साल 2020 में पीएम मोदी लोंगेवाला की सीमा चौकी पर जाकर जवानों के साथ दिवाली मनाई.

2021 में, प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई. 2022 में कारगिल में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था. 2023 में पीएम मोदी हिमाचल पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर दीं देशवासियों को शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर भी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने X पर लिखा, “देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.

Share This Article