इंदौर से शुरू हुई पीएम श्री हवाई सेवा

इंदौर से आज पीएम श्री हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन इंदौर से उज्जैन के लिए 6 विशेष अतिथियों ने उड़ान भरी है। पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया है कि इंदौर से उज्जैन का किराया 5 हजार, उज्जैन से ओंकारेश्वर का साढ़े 6 हजार और ओंकारेश्वर से इंदौर का किराया 5 हजार 500 रूपए होगा। फ्लाइट का संचालन 6 सीटर हेलिकॉप्टर के साथ हो रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-इंदौर के लिए हेलिकॉप्टर टिकट की बुकिंग transbharat.in वेबसाइट पर शुरू हो गई है। वेबसाइट पर इंदौर से उज्जैन का किराया 10 हजार बताकर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ऑफर में किराया 5 हजार बताया जा रहा है, जिस पर यात्री टिकट बुक कर सकते हैं।
यानी जब यह ऑफर खत्म होगा तो 10 हजार किराया भी देना पड़ सकता है। पर्यटन विभाग द्वारा इस हवाई के प्रचार में कहा जा रहा है कि एक ही दिन में इंदौर और ओंकारेश्वर के दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए जा सकेंगे। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि इस सेवा में एक यात्री से जो किराया लिया जा रहा है, उससे कम में इंदौर से लग्जरी कार किराए पर लेकर 4 लोग एक ही दिन में आराम से उज्जैन और ओंकारेश्वर के दर्शन कर सकते हैं।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा जांच की जिम्मेदारी हेलिपेड पर एविएशन कंपनी की ही होगी। फिलहाल यह सेवा बिचौली हेलीपैड से ही संचालित होगी। आज दोपहर 2 बजे उज्जैन के लिए पहला हेलिकाप्टर उड़ा जो की 20 मिनट में उज्जैन पहुंचा।









