Advertisement

5000 mAh बैटरी और 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ तगड़ा प्रोसेसर वाला Poco F6 5G Smartphone

5000 mAh बैटरी और 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ तगड़ा प्रोसेसर वाला Poco F6 5G Smartphone Smartphone under 35000: 35 हजार रुपये तक के बजट में खरीदना चाहते हैं नया फोन? तो इस बजट में आने वाले Poco F6 5G स्मार्टफोन को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. हमने कई दिनों तक इस फोन को यूज किया और इस फोन के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा? आज हम आपके साथ खामियां और खूबियां शेयर करने वाले हैं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Also read – इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के चलते Tata एक बार फिर से लाया Tata Nano Ev Car

5000 mAh बैटरी और 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ तगड़ा प्रोसेसर वाला Poco F6 5G Smartphone

Poco F6 5G को कुछ समय पहले भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था. पोको का ये मिड-रेंज स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारा गया है, हमारे पास पोको एफ6 5जी स्मार्टफोन रिव्यू के लिए आया है. कई दिनों तक हमने इस हैंडसेट को इस्तेमाल किया, आज हम आपको बताएंगे कि टेस्टिंग के दौरान हमें फोन में कौन-कौन सी खूबियां और खामियां देखने को मिली

Advertisement

हमारे पास Poco F6 5G का टाइटेनियम वेरिएंट आया है जो 12 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज से पैक्ड है. चलिए जानते हैं कि हमारा इस पोको फोन के साथ एक्सपीरियंस कैसा रहा

Poco F6 5G का डिजाइन

इस पोको फोन के डिजाइन की बात करें तो फोन के फ्रंट में चारों तरफ पतले किनारे दिए गए हैं और ये फोन पंच-होल डिजाइन के साथ उतारा गया है. फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है. फोन के निचले हिस्से में सिम-कार्ड ट्रे, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है प्लास्टिक बैक पैनल और फ्रेम के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर स्मूद फिनिश देखने को मिलेगी. फोन हाथ पर पकड़ने में थोड़ा स्लिपरी जरूर लग सकता है लेकिन एक बात जो अच्छी है वह यह है कि फोन के बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नहीं आते हैं

Advertisement

Also read – Royal Einfield का करियर बर्बाद करने आ रही Rajdoot की जबरदस्त Bike

फोन के बैक पैनल में दो बड़े सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिए गए हैं, इसी के साथ एलईडी फ्लैश के लिए भी अलग से एक छोटा सा सर्कुलर रिंग दिया गया है. फोन के रियर में आपको पोको की ब्रैंडिंग भी नजर आएगी. पंच-होल कटआउट में सेल्फी के लिए कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन उठाने में भी काफी हल्का है, कुल मिलाकर इस फोन का डिजाइन हमें अच्छा लगा

Poco F6 5G का डिस्प्ले

Poco F6 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 480 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. फोन 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिस वजह से सूरज की रोशनी में हमें फोन की स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में कोई भी मुश्किल नहीं हुई

डिस्प्ले बढ़िया व्यूइंग एंगल के साथ आती है और स्क्रीन पर कलर्स भी बढ़िया नजर आते हैं. व्यूइंग एक्सपीरियंस की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान हमने Amazn Prime Video और Netflix पर बिंज वॉचिंग की और हमारा फोन की डिस्प्ले के साथ एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा.

Poco F6 5G की परफॉर्मेंस

पोको एफ6 भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इस फोन में ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 735 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है. फोन में दी गई 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ तगड़ा प्रोसेसर होने की वजह से फोन में हैवी मल्टीटास्किंग भी काफी स्मूद रही.

जब बात परफॉर्मेंस की हो रही है तो आप ये भी जरूर जानना चाहेंगे कि फोन के साथ हमारा गेमिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा? हमने टेस्टिंग के दौरान इस हैंडसेट में BGMI, Asphalt 9 और Call of Duty जैसे गेम्स को खेलकर देखा.

टेस्टिंग के दौरान हमने 30 मिनट तक नॉन-स्टॉप गेम को खेलकर देखा, गेमिंग के दौरान हमने नोटिस किया फोन का रियर पैनल हल्का गर्म हो रहा था जोकि आम बात है लेकिन अच्छी बात यह थी कि गेमिंग के दौरान हमें लैग या फिर फ्रेम ड्रॉप का इशू देखने को नहीं मिला. फोन में दिया इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जब हमने टेस्ट किया तो पाया कि सेंसर तेजी से फोन को अनलॉक करने में सक्षम था.

Poco F6 5G की बैटरी लाइफ

इस फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है, वैसे तो फोन 90 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है लेकिन कंपनी ने रिटेल बॉक्स में फोन के साथ 120 वॉट का फास्ट चार्जर दिया है. फोन की बैटरी को जब हमने टेस्ट करना शुरू किया तो हमने नोटिस किया कि फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर पूरा दिन साथ निभाती है.

टेस्टिंग के दौरान हमने फोन में नेविगेशन, कॉलिंग, बिंज वॉचिंग, गेमिंग, सोशल मीडिया ऐप्स और कैमरे का इस्तेमाल समेत बहुत से काम किए लेकिन फोन की बैटरी बिना थके चलती जा रही थी. सिर्फ फोन की बैटरी नहीं बल्कि चार्जिंग स्पीड भी कमाल की थी, 120 वॉट के चार्जर की मदद से फोन की बैटरी 0 से 100 फीसदी तक केवल 57 मिनट में ही चार्ज हो गई. कुल मिलाकर फोन की बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड ने हमें इंप्रेस किया.

Poco F6 5G का कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल
Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा. फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है

इमेज क्वालिटी की बात ककरें तो दिन के समय में 50 मेगापिक्सल सोनी कैमरा सेंसर बढ़िया तस्वीरें कैप्चर करता है जिसमें डिटेल्स सही से कैप्चर होती है. डिटेल्स के अलावा फोटो में डायनामिक रेंज, कलर और व्हाइट बैलेंस सबकुछ सही था

Related Articles