31 दिसंबर और 1 जनवरी को देखते हुए बनाया प्लान, वाहनों के लिए तय किए डायवर्शन रूट और पार्किंग
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। 31 दिसंबर और नववर्ष पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। एक ओर मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को लेकर बनाया अपना प्लान लागू कर दिया है, वहीं अब ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए एक्शन प्लान बनाया है। प्लान के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए वाहनों के डायवर्शन रूट और पार्किंग तय कर दी गई है। सबसे ज्यादा भीड़ भी इन्हीं दो दिन रहने का अनुमान है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस प्लान को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग स्थलों में अपने वाहन पार्क कर पैदल चारधाम पार्किंग स्थल में जूते रखेंगे। इसके बाद शक्ति पथ से इंटरपिटीशन महाकाल लोक होते हुए दर्शन के लिए जा सकेंगे|
चौपहिया वाहन पार्किंग
1. इंदौर, देवास और मक्सी की ओर से आने वाले वाहन चालक इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से हरिफाटक चौराहा, लालपुल टर्निंग होकर कर्कराज पार्किंग, इंटरपिटीशन एवं भील समाज पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
2. भील समाज, कर्कराज एवं नृसिंह घाट पार्किंग भरने पर वाहनों को हरिफाटक चौराहा पर मन्नत गार्डन पार्किंग, होटल इंपीरियल के पीछे पार्किंग और हरिफाटक ब्रिज के नीचे की पार्किंग में पार्क करवाया जाएगा।
3. बड़नगर एवं नागदा की ओर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज से मुरलीपुरा से शंकराचार्य चौराहा होते हुए कार्तिक मेला मैदान में पार्किंग करेंगे।
4. आगर से आने वाले वाहन मकोड़िया आम से खाकचौक, जाट धर्मशाला, जूना सोमवारिया होते हुए कार्तिक मेला मैदान में पार्क होंगे।
5. कार्तिक मेला ग्राउंड भरने पर वाहनों को कृषि उपार्जन के ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा।
6. हरिफाटक चौराहा से चारधाम टर्निंग तक जाने के लिए दर्शनार्थियों को नगर निगम द्वारा बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
दोपहिया वाहन पार्किंग
1. इंदौर, देवास और मक्सी रोड से आने वाले दोपहिया वाहन चालक हरिफाटक चौराहा से लालपुल टर्निंग होते हुए नृसिंह घाट पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। यहां से पैदल चारधाम पार्किंग से इंटरपिटीशन होते हुए दर्शन के लिए जा सकेंगे।
2. बड़नगर, आगर और नागदा की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन चालक हरसिद्धि पाल पार्किंग में वाहन पार्क कर यहां से हरसिद्धि चौराहा से चारधाम पार्किंग और शक्ति पथ होते हुए इंटरपिटीशन से दर्शन के तिलए जा सकेंगे।
3. बड़नगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन हरसिद्धि पाल पार्किंग भरने पर शंकराचार्य चौराहा के पास गुरुद्वारे की जमीन पर वाहन पार्क कर सकेंगे।
इन मार्गों पर चौपहिया और तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित
31 दिसंबर को शाम 4 बजे से हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर, शंकराचार्य चौराहे से नृसिंह घाट की ओर, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर, भूखी माता टर्निंग से नृसिंह घाट की ओर, दौलतगंज से लोहा पुल की ओर, कंठाल चौराहे से छत्रीचौक की ओर, तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग की ओर, दानीगेट से गणगौर दरवाजा हरसिद्धि पाल की ओर, केडी गेट से कमरी मार्ग की ओर और भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा की ओर भी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
पार्किंग से निकास मार्ग
1. जो वाहन कर्कराज, भील समाज, नृसिंह घाट पार्किंग में पार्क होंगे वह नृसिंह घाट से भूखी माता होते हुए लालपुल टी से चिंतामण ब्रिज से बायपास होकर इंदौर, भोपाल और देवास की ओर जा सकेंगे।
2. जो वाहन इंटरपिटीशन पार्किंग में पार्क होंगे। वह जयसिंहपुरा से लालपुल टी से चिंतामण ब्रिज से बायपास का उपयोग करते हुए बाहर जा सकेंगे।
3. हरिफाटक चौराहा के पास इंपीरियल होटल के पीछे एवं मन्नत गार्डन पार्किंग में पार्क होने वाले वाहन वाकणकर ब्रिज होते हुए दाऊदखेड़ी की ओर से बायपास के माध्यम से बाहर जा सकेंगे।
4. हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग में पार्क होने वाले वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्रीनगर, सिंधी कॉलोनी होते हुए नानाखेड़ा चौराहा से इंदौर, भोपाल और देवास की ओर जा सकेंगे।
रिजर्व पार्किंग
अंदर के सभी पार्किंग स्थल भरने की स्थिति में इंदौर, देवास एवं भोपाल से आने वाले वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान एवं प्रशांति चौराहा के पास ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा।
भारी वाहन का डायवर्शन ऐसा होगा
1. आस्था चौराहा पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में इंदौर से नागदा, आगर और मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को तपोभूमि से देवास बायपास होकर मारुति शोरूम, सैफी पेट्रोल पंप से श्री सिंथेटिक्स होते हुए नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
2. मक्सी से देवास एवं इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटेक्सि से सैफी, मारुति शोरूम से देवास रोड एवं नरवर बायपास से तपोभूमि होकर इंदौर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
3. बड़नगर, नागदा एवं आगर की ओर से आने वाले भारी वाहन मोहनपुरा ब्रिज, साडू माता की बावड़ी, चौपाल सागर से मंडी, पांड्याखेड़ी चौराहा होते हुए देवास रोड एवं इंदौर रोड की ओर जा सकेंगे।
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी तो लगा जाम
क्रिसमस से छुट्टियों की शुरुआत होने के चलते शहर में बाहर से भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके चलते गुरुवार शाम करीब ७ बजे हरिफाटक ब्रिज पर जाम लग गया। देखते ही देखते कर्कश हॉर्न के शोर के बीच गाड़ियों की रेलमपेल मच गई। इस दौरान कुछ दोपहिया वाहन चालक झुंझलाते हुए ने पीछे से आ रहे वाहनों को रोककर आगे नहीं जाने की सलाह दी। वाहनों का रेलमपेल देख वहां तैनात ट्रैफिक जवान जाम को खुलवाने की मशक्कत करते रहे। करीब आधे बाद जाम खुल सका।