संदेशखाली जा रहे भाजपा-कम्युनिस्ट नेताओं को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे

शुभेंदु बोले- हाईकोर्ट ने हमें इजाजत दी थी, फिर कोर्ट जाएंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . कोलकाता पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के हिंसा प्रभावित संदेशखाली जा रहे बंगाल भाजपा लीडर शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने नॉर्थ 24 परगना के धमखाली में रोक लिया है। शुभेंदु को कल ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि आप संदेशखाली में कोई असंवेदनशील बयान नहीं देंगे। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। शुभेंदु अधिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता यहीं पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। पुलिस का कहना है कि यहां धारा 144 लगाई गई है और राज्य सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ डिविजन बेंच में याचिका दाखिल की है।

10 दिन से इलाके में तनाव: टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर रेप के आरोप

advertisement

बीते 10 दिन से संदेशखाली इलाका तनाव में है। यहां पर टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उसके समर्थकों पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया गया है। महिलाओं का कहना है कि शेख शाहजहां जिसे चाहे उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। शाहजहां राशन घोटाले मामले में श्वष्ठ की रेड के बाद से फरार है। शेख पर ईडी की टीम पर हमले का भी आरोप है। जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीडऩ मामले में कुल तीन मुख्य आरोपी हैं।

advertisement

Related Articles