क्रिस्टल कंपनी को नोटिस टर्मिनेट करने की तैयारी

उज्जैन। महाकाल मंदिर सुरक्षा का ठेका लेने वाली क्रिस्टल इंटीग्रेटेड प्रालि का ठेका महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा जल्द खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी कर्मचारियों के नाम दर्शनार्थियों के साथ धोखाधड़ी सामने आने के बाद प्रशासन के तेवर सख्त हैं।
क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी दर्शनार्थियों से पैसा लेकर अवैध कमाई कर रहे हैं। मामले में कुछ कर्मचारियों को जेल भेजा जा चुका है। कुछ और नाम सामने आने के बाद कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा। मंदिर प्रशासन जल्द ही मंदिर की सुरक्षा का काम होमगार्ड को सौंपने की तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसकी घोषणा कर चुके हैं। इसके लिए होमगार्ड में जवानों की भर्तियां की जा रही हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड प्रा लि द्वारा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बंगले की सुरक्षा भी की जाती है, लेकिन महाकाल मंदिर की सुरक्षा के मामले में वह नाकामयाब साबित हो रही। इसकी वजह यह कि कम्पनी ने उन लोगों को भी काम पर रख लिया जो पहले ब्लैकलिस्टेड हो चुके हैं। मंदिर में दर्शन कराने के बदले कर्मचारियों को अच्छी कमाई हो जाती है। इस कारण भी कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा।
टर्मिनेट किया जाएगा
महाकाल मंदिर की सुरक्षा के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। क्रिस्टल को नोटिस दिए जा रहे हैं। सुधार नहीं हुआ तो टर्मिनेट करने की कार्रवाई की जाएगी।
नीरज कुमार सिंह
कलेक्टर और अध्यक्ष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति