मां शिप्रा की गोद में मंच बनाने की तैयारियां शुरू, श्रेया घोषाल देंगी प्रस्तुति

By AV News

छोटी रपट से हटाई रैलिंग, बैरिकेड्स लगाकर श्रद्धालुओं का आवागमन रोका

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विक्रमोत्सव के तहत ३० मार्च को होने जा रही सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड की ख्यात पाश्र्व गायिका श्रेया घोषाल अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। भव्य आतिशबाजी और ड्रोन शो से सजा यह आयोजन शाम ७ बजे रामघाट और दत्तअखाड़ा पर मां शिप्रा की गोद में होगा जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को मंच बनाने का काम जोरशोर से शुरू हो गया जिसके लिए सबसे पहले छोटी रपट पर लगी सुरक्षा रैलिंग हटा दी गई। इसके अलावा रपट से श्रद्धालुओं के आवागमन को भी बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया। बावजूद इसके कुछ श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर इन्हें पार करते रहे लेकिन उन्हें किसी ने रोकने का प्रयास तक नहीं किया।

शिप्रा का जलस्तर बढ़ा
इधर, 29 मार्च को आने वाली शनिश्चरी अमावस्या के लिए नर्मदा के जल को शिप्रा में छोड़ा जा रहा है। इस दौरान करीब ५५ एमसीएफटी पानी छोड़ा जाएगा ताकि नर्मदा के साफ जल में श्रद्धालु स्नान कर सकें। रविवार को रामघाट पर शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया। पानी छोटी रपट को छूने लगा। बताया जा रहा है त्रिवेणी बैराज से ओवरफ्लो होकर पानी आ रहा है जिसके चलते शिप्रा का जलस्तर बढ़ा है।

Share This Article