सोयाबीन तेल की कीमत 5 दिन में 30 से 35 रुपए बढ़ी

By AV NEWS

घर परिवार का बिगड़ गया बजट

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। किसानों के आंदोलन के बीच सोयाबीन तेल की कीमत 5 दिन में 100 से बढ़कर 125 रुपए प्रति लीटर हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि तेल की कीमतें 150 रुपए के पार जाएंगी। इसका असर ये होगा कि हर महीने 5 लीटर तेल की खपत करने वाले परिवार पर 150 से 180 रुपए का भार बढ़ेगा। मतलब हर साल आपके घर के बजट में सिर्फ सोयाबीन तेल की कीमतें बढऩे से 2 हजार रुपए का इजाफा होगा।

दाम 20 प्रतिशत तक बढ़े: उज्जैन के थोक एवं खेरची किराना व्यापारी जयप्रकाश राठी के अनुसार सोयाबीन तेल का नया स्टॉक आया है। दाम 20 प्रतिशत बढ़े है। थोक में तेल की कीमत १३० से १३५ रु.प्रति लीटर है। केवल सोयाबीन ही नहीं सरसो और मूंगफली तेल की कीमत भी बढ़ी है।

एडिबल फूड ऑयल आयात करने में भारत नंबर वन

भारत 2020-21 में 165 लाख टन फूड ऑयल इम्पोर्ट करने के साथ दुनिया का सबसे बड़ा इंपोर्टर बन गया है। इस साल 80 हजार करोड़ रुपए का फूड ऑयल इंपोर्ट किया गया। इसमें सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत हिस्सा पाम ऑयल का है। भारत अपनी कुल जरूरत 256.41 लाख टन का सिर्फ 42 प्रतिशत ही उत्पादित करता है। 58.0 प्रतिशत तेल विदेश से आयात करना पड़ता है। भारत दुनिया में तिलहन का 5-6 प्रतिशत योगदान देता है।

Share This Article