प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम – 2025 : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख बढ़ी

By AV News 1

अगर आप 21 से 24 साल के बीच हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम एक सुनहरा मौका है। सरकार ने इस योजना के दूसरे राउंड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर अब 15 अप्रैल 2025 कर दी है। यानी आपके पास अब और समय है इस शानदार योजना का हिस्सा बनने का।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम क्या है
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है और इसकी घोषणा यूनियन बजट 2024 में की गई थी। इसका मकसद है अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर देना।

 स्कीम में क्या-क्या फायदे मिलेंगे
इस स्कीम में कैंडिडेट को हर महीने 4,500 रुपए सरकार से और 500 रुपए कंपनियों से मिलेंगे। स्कीम में रजिस्ट्रेशन पर 6,000 रुपए की एकमुश्त सहायता राशि भी दी जाएगी। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज भी मिलेगा। इसके तहत भारत की नामी कंपनियों में 12 महीने का प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा।

कौन कर सकता है आवेदन
इस स्कीम लिए 21 से 24 साल के बीच की उम्र वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। उन्हें कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। उनके पास फुल टाइम जॉब नहीं होनी चाहिए और पारिवारिक आय सालाना 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो। सरकारी कर्मचारी के परिवार के सदस्य, आईआईटी, आईआईएम, सीए वाले स्टूडेंट्स भी इस स्कीम के लिए योग्य नहीं हैं।

 कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर स्क्रॉल करके रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट भरें। आवेदन सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एक बायोडाटा अपने आप जनरेट होगा, जिससे आप एक साथ 5 कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *