इस वर्ष की 12वीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है और परीक्षा परिणाम भी जारी किए जा रहे हैं। जिन छात्रों को परीक्षा परिणाम की जानकारी मिल चुकी है, वे अब आगे के अध्ययन को लेकर चिंतित हैं और उनके मन में सबसे बड़ा संदेह यह है कि 12वीं के बाद क्या करे? या 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करे? अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि 12वीं के बाद क्या करना चाहिए तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आपको हर स्ट्रीम के कोर्सेज, बेस्ट यूनिवर्सिटी और करियर विकल्प के बारे में बताने वाले हैं।
अगर आपने इस बार 12वीं की परीक्षा पास की है और अब आपको आगे क्या करना चाहिए यह सोच रहे हैं तो इसके बारे में आपको सही डिसीजन लेने में मदद करने के लिए ही हमने यह आर्टिकल तैयार किया है। अगर आपको इसके बारे में पूरी गाइडलाइन चाहिए तो हमारा आपसे निवेदन है कि आप शुरू से अंत तक इस लेख को जरूर पढ़ें ताकि आपको सही मार्गदर्शन मिल सके।
12वीं के बाद आर्ट्स के छात्र क्या करें?
12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करें:12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आप होटल इंडस्ट्री में भी अपना कैरियर बना सकते हैं जिसके लिए आपको होटल मैनेजमेंट का कोर्स लेना होगा। फिर आप किसी होटल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करें:12वीं पास करने के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स लेना भी एक बेहतर करियर विकल्प है क्योंकि अगर आप किसी प्रोग्राम का अच्छे से मैनेजमेंट कर सकते हैं तो इवेंट मैनेजर बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
12वीं के बाद लॉ (LLB) करें:12वीं आर्ट्स के बाद आप वकालत के लिए एलएलबी का कोर्स चुन सकते हैं। एलएलबी के बाद आपके पास रुरुरू का विकल्प होता है जिसे पूरा करने के बाद आप एक अच्छे वकील बन सकते हैं।
12वीं के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (B.A) करें: 12वीं पास करने के बाद ज्यादा स्टूडेंट BA का कोर्स करना पसंद करते हैं। BA कोर्स करने के बाद MA का कोर्स करना होता है। इसके बाद सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा टीचिंग के क्षेत्र में भी करियर विकल्प ओपन हो जाता है जिसके लिए B.ED करना जरूरी होता है।
12वीं के बाद कॉमर्स के छात्र क्या करे
12वीं के बाद चार्टेड अकाउंटेंट कोर्स करे:12वीं पास करने के बाद आप CA का कोर्स कर सकते हैं। तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और जीएसटी जैसे टैक्स रिफॉर्म के कारण चार्टर्ड अकाउंटेंट की मांग काफी ज्यादा है तो आप अच्छे इंस्टीट्यूट से कोचिंग करके किसी अच्छी कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं और अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
12वीं बाद कम्पनी सक्रेटरी (CS) कोर्स करें: कॉमर्स छात्रों के लिए CS यानी कंपनी सेक्रेटरी कोर्स का भी विकल्प होता है जिसमें आप सभी वित्तीय और कानूनी मामलों को अच्छे से समझ सकते हैं और किसी कंपनी में अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
12वीं के बाद BBAकरें: BBA का कोर्स भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है। इसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है। यह कोर्स करने के बाद आपको MBA करना होगा। इसके बाद आपके सामने कई करियर ऑप्शंस खुल जाएंगे।
12 वीं के बाद बी.कॉम करें: कॉमर्स स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद ज्यादातर बीकॉम ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं। यहां अकाउंट और व्यापार प्रबंधन जैसे विषयों को समझाया जाता है। बीकॉम करने के बाद एडिशनल कोर्स करके अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
12वीं के बाद BMS करें: आप 12वीं के बाद बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडीज यानि कि BMS का कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं। यह भी 3 साल का कोर्स होता है जिसे करने के बाद कंपनी में अच्छी जॉब लग सकती है।
12वीं के बाद साइंस के छात्र क्या करे
12वीं के बाद PCM के छात्र बी.टेक करें: अगर आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो 12वीं पास करने के बाद आपको B.Tech का कोर्स चुनना चाहिए। इसके तहत राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई परीक्षाएं आयोजित होती है जिसे पास करके आप अच्छी यूनिवर्सिटीज में प्रवेश ले सकते हैं और कोचिंग करके सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर या फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं।
12वीं के बाद PCB के छात्र PMT पास कर M B B S करें :अगर आपने 12वीं की कक्षा बायोलॉजी से पास की है और मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको पीएमटी टेस्ट पास करना होगा जिसका अर्थ प्री मेडिकल टेस्ट होता है। इसे उत्तीर्ण करने के बाद आपका एडमिशन MBBS में हो सकता है जिसे पूरा करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं।
12वीं के बाद बैचलर ऑफ़ साइंस (BSC ) करें: साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद आपके लिए बीएससी का कोर्स भी उपलब्ध है जो कि ग्रेजुएशन कोर्स है। इसे करने के बाद आप MSCकर सकते हैं जहां आपको सिविल सर्विसेज के लिए आवेदन करने का भी मौका मिल जाता।
12वीं के बाद NDA की तैयारी करें: अगर आप 12वीं पास करने के बाद देश सेवा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपके लिए NDA यानि कि नेशनल डिफेंस एकेडमी का विकल्प उपलब्ध है। यह एग्जाम पास करने के बाद आप आर्मी, एयर फोर्स या नेवी ज्वाइन कर सकते हैं।