Advertisement

PUBG खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने माँ की गोली मारकर की हत्या

 घर पर मां की लाश पड़ी थी, बेटा तीन दिन करता रहा पार्टी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की यमुनापुरम कॉलोनी में सैन्य अफसर के बेटे ने मां की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। दो दिन तक बेटा और बेटी घटना को छिपाए रहे। शव से दुर्गंध उठने पर बेटे ने ही सोमवार देर रात पिता को जानकारी दी। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। बच्चों से पूछताछ हुई तो पता चला कि पबजी गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने ही गोली मारी।

पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली: पंचमखेड़ा यमुनापुरम निवासी नवीन सिंह सेना में जेसीओ पद पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तैनात हैं। पत्नी साधना सिंह (35) अपने 16 वर्षीय बेटे तथा 10 वर्षीय बेटी के साथ लखनऊ में रहती थीं। एसीपी कैंट के मुताबिक मंगलवार रात करीब नौ बजे नवीन सिंह ने फोन कर पत्नी की हत्या और बच्चों को बंधक बनाए जाने की सूचना दी। पुलिस ने बेटा और बेटी से पूछताछ की तो बेटे ने हत्या की बात स्वीकर कर ली।

Advertisement

घर पर मां की लाश पड़ी थी, बेटा तीन दिन करता रहा पार्टी 
यमुना विहार कॉलोनी की घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है। घर में मां की लाश पड़ी थी और बेटे ने दोस्तों को बुलाकर पार्टी की। उसे अपने किए पर न कोई पछतावा था और न कोई खौफ। दोस्तों को खुद फोन कर घर बुलाया। ऑनलाइन खाना मंगाया और पबजी गेम खेला। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है।

पुलिस को पहले गुमराह किया
पुलिस ने बताया कि बेटे से घटना के बारे में जानकारी ली गई तो उसने पहले गुमराह करना शुरू किया। बताया कि बिजली मिस्त्री घर आया था। उसी ने मां की हत्या कर दी है, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद पूरी कहानी सामने आ गई। बेटे ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

Advertisement

बहन ने खोली पोल

एडीसीपी कासिम अब्बास ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो बच्चों ने बताया कि आकाश इलेक्ट्रीशियन छत के रास्ते आया था। इलेक्ट्रीशियन का नाम इसलिए जानते हैं कि दो दिन पहले वह बिजली ठीक करने आया था। आकाश ने रविवार को गोली मार कर कमरे में बंद कर दिया था। किसी तरह दूसरे दिन मुक्त हुए तो पिता को फोन पर सूचना दी। पुलिस ने बेटे, बेटी से पूछताछ की तो दूसरी कहानी निकली।

बेटी ने पूरी कहानी बयां कर दी। बताया कि भाई ने ही गोली मारी थी। एडीसीपी के मुताबिक शनिवार की रात मां की हत्या के बाद बेटे ने बाहर से कमरे में ताला लगा दिया था। छोटी बहन को धमकी देकर पहले ही चुप करा दिया था। कमरे में मां का शव पड़े होने के बाद भी बेटे ने दोस्तों को फोन कर घर बुलाया था। ऑनलाइन एप से खाना मांगाया। दोस्तों के साथ पार्टी की। गाने बजाए। कुछ देर दोस्तों संग बाहर खेलने भी गया।

मां संग सो रही थी…तभी भैया ने चलाई थी गोली

साधना की दस वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया है कि वह शनिवार रात मां के साथ सो रही थी। तभी गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी थी। वह झटके से उठ कर बैठ गई थी। सामने भैया हाथ में पिस्टल लेकर खड़े थे। बेड पर मां खून से लथपथ थी। भैया मुझे गोदी में लेकर दूसरे कमरे में ले गए। धमकाया था कि किसी को घटना के बारे में बताया तो तुम्हें भी मार दूंगा। दो दिन तक वह रोती रही। जब बदबू के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया तब भैया ने पापा को बताया।

दस हजार गायब होने पर मां ने की थी पिटाई

पूछताछ में बेटे ने बताया कि शनिवार को मां दस हजार रुपये कमरे में रख कर भूल गई थी। मैंने रुपये नहीं लिए थे। फिर मुझे पीटा गया था। कुछ देर बाद मां को रुपये मिल गए थे। मैं गुस्से में था। रात करीब दो बजे मैं पापा की पिस्टल लेकर मां के कमरे में पहुंचा। जहां सिर में गोली मार कर मां की हत्या कर दी थी। बेटे की कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

Related Articles