इंदौर में होली से पहले देर रात पुलिस ने आजाद नगर और तेजाजी नगर क्षेत्रों में स्थित ढाबों और होटलों पर अचानक छापेमारी कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई लोग कार में बैठकर शराब पीते हुए पकड़े गए। इन लोगों के खिलाफ खुले में शराब पीने और नशे की हालत में वाहन चलाने के आरोप में कार्रवाई की गई।
कार में गांजा पीने वाले पकड़ाए
डीसीपी जोन-1 विनोद मीणा के निर्देश पर आईपीएस अधिकारी करण दीप सिंह ने देर रात आजाद नगर और तेजाजी नगर क्षेत्र के विभिन्न ढाबों और रेस्टोरेंट्स का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां शराब पी रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की। चेकिंग अभियान के दौरान किला कोठी ढाबे पर छापा मारा गया, जहां एक कार में बैठे युवक गांजा पीते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके अलावा, टीम ने तेजाजी नगर स्थित ‘अपना ढाबा’ पर भी छापेमारी की। यहां भी एक कार में बैठे युवक शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस ने इन युवकों को भी थाने ले जाकर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की।
अवैध शराब भी पकड़ाई
चेकिंग अभियान के तहत बायपास क्षेत्र के ‘सिंह साहब ढाबा’ और ‘गोवर्धन रेस्टोरेंट’ पर भी छापेमारी की गई। इन स्थानों पर भी कार में बैठकर शराब पी रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की। अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर इलाके के बुध नगर क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अशोक नामक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। पुलिस को उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब की बोतलें बरामद हुईं। अशोक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। इस प्रकार, पुलिस द्वारा देर रात चलाए गए इस अभियान में कई लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया और अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कदम उठाए गए।