रेल यात्रियों को सुविधा…14 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार

By AV NEWS 2

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से होकर गुजरने वाली 14 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार किया है।

गाड़ी संख्या 09627 अजमेर सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून तक अजमेर से प्रति बुधवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून तक सोलापुर से प्रति गुरुवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साई नगर शिरडी स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 30 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 29 जून तक बीकानेर से प्रति शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 04716 साई नगर शिरडी बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 30 जून को साई नगर शिरडी से प्रति रविवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09715 हिसार तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 30 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 25 मई तक हिसार से प्रति शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 02 अप्रैल तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 28 मई तक प्रति मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून तक जयपुर से प्रति बुधवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 09724 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09621 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 30 जून तक अजमेर से प्रति रविवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 1 अप्रैल तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 1 जुलाई तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 04711 बीकाने बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून तक बीकानेर से प्रति बुधवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस जो वर्तमान में 24 अप्रैल तक नोटिफाइड है अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक इंदौर से प्रति बुधवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जो वर्तमान में 25 अप्रैल तक नोटिफाइड है अब यह ट्रेन 27 जून तक पुणे से प्रति गुरुवार को चलेगी।

वॉशेबल एप्रन, निर्माण कार्य होने से कई ट्रेन निरस्त

उज्जैन। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म 3 पर वॉशेबल एप्रन एवं अन्य निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त करने के साथ कुछ ट्रेनों के ठहराव को अस्थाई रूप से निरस्त एवं ठहराव समय में बदलाव किया गया है। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से या एनटीईएस पर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर यात्रा प्रारंभ करें।

निरस्त ट्रेन

7, 14, 21, 28 अप्रैल और 5,12 मई को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

4,11,18,25 अप्रैल और 2, 9 मई को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

5,12,19, 26 अप्रैल और 3,10 मई को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

7, 14, 21, 28 अप्रैल और 5,12 मई को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

ठहराव निरस्त

8,15, 22, 29 अप्रैल और 6,13 मई को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर नहीं ठहरेगी।

10,12,17,19,24,26 अप्रैल और 1, 3, 8, 10 मई को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना इंदौर एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। ठहराव समय में कमी

10, 17, 24 और 1, 8 मई को बरेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 14320 बरेली इंदौर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव समय 5 मिनट के स्थान पर 2 मिनट रहेगा।

Share This Article