Advertisement

गजलक्ष्मी माता मंदिर नई पेठ में माता रानी को राजस्थानी चुनरी अर्पण की गई

मंदिर को फूलों से सजाया, महालक्ष्मी का सोलह श्रृंगार कर निकाली चुनरी यात्रा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत कुलदेवी महालक्ष्मीजी का चुनरी उत्सव मनाया गया। बरसते पानी में चुनरी यात्रा निकालकर महिलाओं ने पुरुषों ने कुलदेवी महालक्ष्मी की आराधना की।

श्री अग्रवाल जैसीस के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, महिला जैसीस की अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल की अगुवाई में प्रतिवर्ष लक्ष्मी मंदिर पर चुनरी उत्सव का आयोजन होता है। इस अवसर पर गजलक्ष्मी माता मंदिर नई पेठ में दुग्धाभिषेक कर जैसीस की ओर से सोलह सिंगार और माता रानी को राजस्थानी चुनरी अर्पण की गई एवं महाआरती का आयोजन रखा गया।

Advertisement

कार्यक्रम में पूर्व ट्रस्टी कैलाश मित्तल, जगदीश चंद्र गोयल, जयकिशन अग्रवाल, अनिल गर्ग, जगदीश अग्रवाल रोड लाइंस, वरिष्ठ समाजसेवी सरोज अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, प्रिया मित्तल, रेखा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष उषा गोयल, नीलम मित्तल, तरुण अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव मोहित अग्रवाल, अशोक अभिषेक बंसल, अशोक अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, शीला अग्रवाल, रेखा गर्ग, टीना बंसल, रिना अग्रवाल, रंजीता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, शर्मिला गुप्ता, राजश्री अग्रवाल, गीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। पूरे मार्ग पर झील-मिल रोशनी की गई। यात्रा में महिलाएं नृत्य करते हुए माता रानी को प्रसन्न करने के लिए भजन गा रही थी। कार्यक्रम में खीर फरियाली खिचड़ी और मेवे का प्रसाद कैलाश मित्तल के सौजन्य से था। अंत में आभार जयकिशन अग्रवाल ने माना।

Advertisement

Related Articles