रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म शमशेरा के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आएंगे.
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था. टीजर के साथ ही यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर इसके रिलीज डेट की भी जानकारी दी थी. अब फिल्म से रणबीर कपूर का एक नया लुक सामने आया है, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रणबीर बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ मूवी का भी फैंस बड़े दिनों से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने काफी समय पहले ही इसकी शूटिंग कर ली थी, लेकिन फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी। अब जब सोशल मीडिया पर ‘शमशेरा’ का पोस्टर लीक हुआ तो सभी रणबीर का लुक देख हैरान रह गए।
‘शमशेरा’ का पोस्टर वायरल
‘शमशेरा’ के लीक हुए पोस्टर में रणबीर कपूर के लुक की बात करें तो लंबी दाढ़ी-मूंछों में वो जबरदस्त दिख रहे हैं। उनके माथे पर चोट का निशान है। बाल हवा में लहरा रहे हैं और मटमैले कपड़े पहने व हाथ में कुल्हाड़ी लिए उनके चेहरे पर गुस्सा झलक रहा है।
खुशी से झूम उठे फैंस
रणबीर कपूर के फैंस इस लीक पोस्टर को देख बहुत खुश हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी खुशी बयां कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि रणबीर किसी मिशन पर हैं तो कोई उन्हें लेजेंड बता रहा है।
इसी साल रिलीज होगी मूवी!
फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।