अभी रत्नाकर संभाल रहे कमिश्नर का प्रभार, नए अफसर का इंतजार

गुप्ता के रिटायरमेंट बाद कमिश्नर की कुर्सी ‘खाली’
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। संजय गुप्ता के कमिश्नर पद से रिटायरमेंट के बाद प्रभार अपर आयुक्त रत्नाकर झा संभाल रहे हैं। नए कमिश्नर कौन होंगे, इसका अभी इंतजार चल रहा है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को प्रभार दिया जाए या नहीं, इस पर भोपाल में सीएस लेवल पर मंथन चल रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक फेरबदल की एक सूची जल्द जारी होने की संभावना है, जिसमें उज्जैन में काम कर चुके अफसरों को सिंहस्थ के मद्देनजर वापस लाया जा सकता है।
पूर्व कमिश्नर गुप्ता 31 जुलाई को रिटायर हो चुके हैं। कमिश्नर का प्रभार फिलहाल अपर आयुक्त झा को सौंपा गया है। इंदौर कलेक्टर और सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह को कमिश्नर बनाने में तकनीकी पेंच बना हुआ है। वह यह कि अभी उनकी सीनियरिटी बनने में वक्त है। जनवरी में वे पदोन्नत होकर सेक्रेटेरिएट यानी सचिव स्तर के अधिकारी हो जाएंगे। तब तक उन्हें कमिश्नर नहीं बनाया जा सकता। अभी उन्हें प्रभार ही दिया जा सकता है। भोपाल में उच्च स्तर पर इसी मुद्दे को लेकर मंथन हो रहा है। अगर कोई अड़चन आई तो कमिश्नर के पद पर किसी अन्य अधिकारी को लाया जा सकता है। एक दो दिन में स्थिति साफ होने की संभवाना है।
पूर्व एडीएम टैगोर की हो सकती वापसी
पूर्व में अपर कलेक्टर और एडीएम रह चुके संतोष टैगोर की वापसी उज्जैन में हो सकती है। सिंहस्थ की तैयारियों के लिए सरकार उन अधिकारियों पर भी नजऱ रखे हुए है, जो उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान या उज्जैन में काम करने के अनुभवी रह चुके हैं।