इंदौर : एमवाय अस्पताल में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतरे

इंदौर के एमवाय अस्पताल के NICU (Neonatal Intensive Care Unit) में चूहों द्वारा दो नवजातों के हाथों का कुतरने का मामला सामने आया है। इन दोनों घटनाओं ने एमवायएच प्रबंधन की नींद उड़ा दी है। इसके साथ ही चूहे NICU में नहीं घुसे, इसे लेकर जहां से चूहों की आवाजाही है, उन्हें बंद करने का काम चल रहा है। इसके साथ ही पेस्ट कंट्रोल के लिए बड़े स्तर पर इस दिशा में जल्द की काम करने की तैयारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसमें एक घटना रविवार को और दूसरी घटना सोमवार को हुई। जिन दो बच्चों के चूहों ने हाथ कतरे हैं, ये दोनों दो-तीन दिन पहले जन्म के तुरंत बाद NICU में शिफ्ट किए गए थे। दरअसल पूरे एमवायएच में ही चूहों की भरमार है। बताया जाता है कि इसमें NICU में तो एक बड़ा चूहा कई दिनों से सक्रिय है। खुद स्टाफ उसे देखकर सहम जाते हैं।
चूहों ने सोमवार को दूसरे नवजात का हाथ कुतरा
रविवार को जब पहली घटना में चूहे ने नवजात को काटा तो डॉक्टरों ने नवजात का इलाज शुरू कर दिया। फिर आज सोमवार को दूसरे नवजात का हाथ कुतरा तो स्टाफ ने तुरंत संबंधित डॉक्टरों को सूचना दी। इस बीच सीनियर डॉक्टर्स यूनिट में पहुंचे और स्थिति जानी। उन्होंने तत्काल एचओडी डॉ. ब्रजेश लाहोटी को फोन पर घटनाक्रम बताया। दरअसल डॉ. लाहोटी अभी छुट्टी पर हैं। डॉक्टरों ने उन्हें दोनों बच्चों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद डॉ. लाहोटी ने सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को जानकारी दी।