अक्षरविश्व न्यूज . इंदौर:इंदौर में रविवार को रिकॉर्ड 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे। कार्यक्रम रेवती रेंज पर सुबह 6 बजे से शुरू हो गया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपकसिंह, कलेक्टर आशीषसिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा ने मुहूर्त में पौधरोपण किया। इससे पहले विजयवर्गीय ने पूजापाठ भी की।
इससे पहले सितंबर 2023 में जनभागीदारी से असम में 9 लाख 26 हजार पौधे का रिकॉर्ड है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस अभियान में शामिल होने इंदौर पहुंचे।
पितरेश्वर हनुमान के दर्शन करने के बाद उन्होंने मां के नाम पर एक पेड़ लगाया।इंदौर एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का स्वागत किया।