लॉन्च हुआ Maruti Baleno का Regal Edition

By AV NEWS

Maruti Suzuki ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno के Regal Edition को लॉन्च किया है. बता दें कि हाल ही में, इंडो-जापानी कार निर्माता ने अतिरिक्त एक्सेसरी पैकेज के साथ अपनी Maruti Grand Vitara का Dominion Edition लॉन्च किया था. अब, कंपनी ने बलेनो का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है.

Maruti Baleno Regal Edition नाम की इस प्रीमियम हैचबैक में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरी किट भी दी जा रही है. रीगल एडिशन बलेनो के सभी वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट शामिल हैं.

लॉन्च को लेकर क्या बोली कंपनी

Maruti Baleno Regal Edition की लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए Maruti Suzuki India Ltd. के मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा कि “बलेनो हमेशा से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे आगे रही है, जिसने ग्राहकों की अपेक्षाओं को फिर से परिभाषित किया है.”

उन्होंने कहा कि “हमारे ग्राहकों के लिए इस त्यौहारी सीज़न को और अधिक रोमांचक और आनंददायक बनाने के लिए, हमने नई Baleno Regal Edition को सावधानीपूर्वक तैयार किया है. इसमें आकर्षक इंटीरियर और एक्सटीरियर एनहांसमेंट के साथ अलग स्टाइलिंग है.”

Maruti Baleno Regal Edition की खासियत

Regal Edition में केबिन में कम्फर्ट बढ़ाने और प्रीमियम हैचबैक की स्टाइलिश अपील को बढ़ाने के लिए सावधानीपूर्वक क्यूरेट किए गए एक्सेसरीज़ की एक श्रृंखला उपलब्ध है. एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ग्रिल, फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉइलर और फॉग लैंप गार्निश के लिए ऊपरी गार्निश मिलता है.

रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर और बैक डोर गार्निश के लिए एक समान स्टाइलिंग ट्रीटमेंट दिया गया है, साथ ही बॉडी साइड मोल्डिंग और डोर वाइज़र इस कार को एक नया आकर्षण देते हैं. बलेनो रीगल एडिशन के केबिन के अंदर, नया सीट कवर, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, विंडो कर्टेन और ऑल-वेदर 3डी मैट दिए गए हैं.

एक्सेसरीज किट की कीमत

बलेनो का रीगल एडिशन अल्फा, जेटा, डेल्टा और सिग्मा ट्रिम्स में उपलब्ध है, जो अपने संबंधित स्टैंडर्ड ट्रिम से क्रमशः 45,829 रुपये, 50,428 रुपये, 49,990 रुपये और 60,199 रुपये ज्यादा कीमत पर उपलब्ध है. रीगल एडिशन के अपग्रेड के अलावा, मारुति बलेनो में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और ऑटो डिमिंग IRVM शामिल हैं.

बलेनो में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

इसके अलावा इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9.0-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD और 40 से ज़्यादा स्मार्ट फीचर्स के साथ नेक्स्ट-जनरेशन Suzuki Connect टेलीमैटिक्स शामिल हैं.

Share This Article