संक्रांति पर तिल दान करने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या से राहत

मकर संक्रांति पर तिल दान की परम्परा है, काला तिल शनि का प्रतीक है, दान के माध्यम से शनि से जुड़े कठोर कर्मों का शमन, शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या, शनि की महादशा अथवा कंटक शनि में सरलतापूर्वक संभव है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति पर्व विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जिनकी जन्मकुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो या सूर्य कमजोर हो। जिन राशियों पर साढ़ेसाती लगी है, उन्हें इस दिन दान-पुण्यकर्म अवश्य करना चाहिए। वर्तमान समय में मेष राशि, कुंभ राशि और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है तथा सिंह राशि और धनु राशि पर ढैय्या का प्रभाव है। ज्योतिषीय दृष्टि से मकर संक्रांति का विशेष महत्व इसलिए भी है

क्योंकि ग्रहों का राजा सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करता है। गौरतलब है सूर्य, शनि पिता-पुत्र होकर एक-दूसरे के शत्रु हैं। ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है, शनि कर्म और अनुशासन के प्रतीक हैं, अत: मकर संक्रांति पर्व कर्म सुधार और जीवन-दिशा परिवर्तन का संकेत है। जब कोई व्यक्ति ग्रहों की पीड़ा से परेशान होकर ज्योतिषी के पास जाता है, तो ज्योतिषी उसे उसके भाग्योदय के लिए कुछ उपाय बताते हैं। इन उपायों में रत्न धारण, मंत्र जप, औषधि स्नान, दान आदि के साथ कर्म सुधार करने की प्रेरणा भी होती है। जब व्यक्ति दान आदि पुण्य कर्म करना प्रारंभ कर देता है, तो अपने आप धीरे-धीरे उस पर आया हुआ ग्रह का प्रकोप शांत होने लगता है। यही कारण है कि शास्त्रों में मकर संक्रांति पर स्नान-दान को विशेष फलदायी बताया गया है।
केवल शनि ही नहीं सूर्य सहित सभी ग्रहों का उपाय मकर संक्रांति के शुभ संचरण काल में किया जाता है। मकर संक्रांति लगते ही देवताओं का दिन और दैत्यों की रात्रि हो जाती है, इसलिए मांगलिक कार्यों का सिलसिला भी प्रारम्भ हो जाता है। इस बार तीर्थों के राज प्रयागराज में मकर संक्रांति के बाद माघ मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानि मौनी अमावस्या भी ग्रह शांति के लिए विशेष है।
संपूर्ण माघ के माह में मौनी अमावस्या अतिविशिष्ट पर्व है। अमावस्या तिथि पितरों के साथ शनि शांति के लिए उपयुक्त है, अत: मकर संक्रांति और फिर मौनी अमावस्या, इन दोनों पर्वों के दिन अगर तेल में चेहरा देखकर छाया दान किया जाए तो ग्रह कष्टों का सरलतापूर्वक शमन होता है। काले तिल का दान अथवा काले तिल से लड्डू बनाकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के दिन दान करने से परिवर्तन दिखाई पड़ता है।










