शपथ विधि समारोह में लिया सेवा का संकल्प

दुबे अध्यक्ष, हासमी ने सचिव पद की शपथ ली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह मुकेश साहू के मुख्य आतिथ्य एवं विजय मूंदड़ा की उपस्थिति में हुआ। शपथ अधिकारी गजेंद्र नारंग ने अध्यक्ष ईश्वरचंद्र दुबे, सचिव उरूसा हाशमी, धीरेंद्र रैना एग्जीक्यूटिव सचिव, कोषाध्यक्ष राजेश माहेश्वरी, संचालक मंडल जवाहर जैन, मीनू भार्गव, अजय भार्गव, अवनीश गुप्ता, अजय शर्मा, फादर अंटोनी, शाहिद हाशमी, सुरेश शर्मा, प्रफुल्ल यादव, प्रहलाद वर्मा, आरसी जैन, मुकेश जौहरी, शुभा जैन, डॉ. अनूप निगम, शांति पोरवाल, मिलिंद हार्डिकर, डॉ. शैलंद्र बागड़ी, भूपेंद्र तिवारी, सचिन साह, हरिहर शर्मा, जाग्रति शर्मा, कृष्णकांत पवार आदि को शपथ दिलाई। पांखुरी जोशी ने बताया कि इस वर्ष क्लब को 13 से अधिक अवॉर्ड मिले। इस अवसर पर गीता दुबे, रवि लंगर, डॉ. नलिनी लंगर, मेघना गोयल आदि मौजूद थे।