Advertisement

देवास रोड पर सड़क हादसा, शादी से लौट रहे दो दोस्तों ने दम तोड़ा

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आयशर से टकराई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देवास रोड पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मताना गांव के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों ही नरवर में दोस्त के विवाह समारोह में भाग लेने के बाद वापस शहर की ओर लौट रहे थे। मताना के पास तेज रफ्तार एक आयशर वाहन ने इनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।

यह सड़क हादसा रात करीब 3.30 बजे हुआ। मृत युवकों के नाम विशाल पिता भुवानसिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम तोड़ी जिला राजगढ़ और संदीप पिता सजनसिंह पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम असलाना तहसील बडऩगर है। विशाल और संदीप दोस्त पवन सोनी की शादी में शामिल होने के लिए नरवर गए थे।

Advertisement

शुक्रवार की शाम उज्जैन में इंदिरा नगर में रहने वाले पवन सोनी की नरवर में बारात गई थी। दोनों ही बाराती बनकर नरवर पहुंचे और रात करीब 3 बजे वापस उज्जैन आने के लिए स्कॉर्पियों में सवार होकर निकले। मताना के पास फोरलेन कट पर तेज रफ्तार इनकी गाड़ी संभल नहीं पाई और सामने से आ रहे एक आयशर वाहन से टकरा गई। दोनों को ही हाईवे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। संदीप पटेल अपने गांव में ही पैतृक खेती संभालता था। परिवार में पिता के अलावा एक छोटा भाई है। स्कॉर्पियो उसी की है। विवाहित संदीप की एक छोटी बच्ची भी है।

घर में चल रही थी शादी की तैयारी
मृतक विशाल मूलरूप से रहने वाला राजगढ़ जिले का है लेकिन वह पिछले काफी सालों से उज्जैन में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल वह विक्रम विश्वविद्यालय से एमबीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। 12 जनवरी को ही उसकी शादी होने वाली थी। परिवार के लोग उसकी शादी की तैयारी में जुटे थे।

Advertisement

वॉट्सएप गु्रप बनाकर कायम रखेें संपर्क
विशाल, संदीप और पवन सोनी ये सभी आपस में स्कूल टाइम के दोस्त है। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद सभी अलग-अलग हो गए लेकिन अपनी दोस्ती कायम रखने और एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने के लिए इन्होंने सांवरिया सरकार नाम से एक वॉट्सएप गु्रप बना रखा था। इस गु्रप के जरिए ही पवन सोनी की शादी की इन्हें जानकारी मिली और सभी दोस्तों ने शादी में शामिल होने का प्लान बनाया।

युवक की मौत के मामले में पत्नी, सास ससुर और साले के खिलाफ प्रकरण दर्ज

उज्जैन। ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने के मामले में नागझिरी पुलिस ने जांच के बाद पत्नी, सास-ससुर और साले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि विकास पिता गजेंद्र सिंह चौहान (25) निवासी विक्रम गांधीनगर ने 24 नवंबर की सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसकी दो साल पहले देवास की खुशबू नामक युवती से शादी हुई थी। विवाद के चलते छह माह से खुशबू मायके में रह रही थी। इसी के चलते विकास तनाव में था। विकास टैक्सी ड्राइवर था। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक विकास ससुराल पक्ष से प्रताडि़त था। जिसके बाद शुक्रवार शाम नागझिरी पुलिस ने पत्नी, सास-ससुर और साले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

Related Articles