Rohit Sharma बिना खेले ODI रेकिंग में टॉप-2 पर पहुंचे

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल आराम पर हैं। उन्होंने आईपीएल के बाद भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे फॉर्मेट में खेला था। इसके बाद उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेले।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वनडे मैच न खेलने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हालिया वनडे रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है। वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम और रिजवान को नीचे धकेल दिया है। आइए आपको रैंकिंग की पूरी स्थिति बताते हैं।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज़ खत्म होने के बाद, आईसीसी ने वनडे रैंकिंग की घोषणा कर दी है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक स्थान का फायदा हुआ है, जिसके साथ अब वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि बाबर आजम पहला स्थान गंवाकर तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि ट्रैविस हेड एक स्थान के फायदे के साथ 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं।