Royal Enfield Bullet 350: 80 के दशक मे बुलेट बाइक की कीमत थी मात्र सायकल के प्राइस में पुराना बिल हुआ वायरल

Royal Enfield Bullet 350: 80 के दशक मे बुलेट बाइक की कीमत थी मात्र सायकल के प्राइस में पुराना बिल हुआ वायरल उस समय यदि हम बसंती Bullet की बात करें तो इसकी कीमत आज के बच्चों के साइकिल के बराबर थी। उस समय का एक बुलेट का बिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह बिल 18 हजार 700 रुपये का है और इस बुलेट को 1986 में खरीदा गया था। आज भी बुलेट को शान की सवारी माना जाता है, लेकिन आज इसकी कीमतों लाखों रुपये है। Royal Enfield Bullet
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Royal Enfield Bullet 350 80 के दशक में शान की सवारी
Royal Enfield Bullet को 80 के दशक में शान की सवारी माना जाता था। इस कंपनी की बुलेट को खरीदने को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं। इससे एक रॉयल लुक का अहसास होता है। 80 के दशक के बाद से कंपनी ने इस बाइक में अनेक नए बदलाव किए हैं। इसी कारण इसकी कीमत बढ़ती गई। एक जमाना था, जब यह बुलेट आज के बच्चों की साइकिल की कीमत के बराबर आती थी। Royal Enfield Bullet
Royal Enfield Bullet 350: 80 के दशक मे बुलेट बाइक की कीमत थी मात्र सायकल के प्राइस में पुराना बिल हुआ वायरल
Royal Enfield Bullet 350 घरों में शान से खड़ी होती थी बुलेट
आजकल सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इसमें 80 के दशक की Royal Enfield Bullet 350 खड़ी दिखाई दे रही है। यह 1986 में एक रॉयल घर में शान से खड़ी है। इस Royal Enfield Bullet 350 का बिल भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बिल में इस बुलेट की ऑन-रोड कीमत केवल 18 हजार 700 रुपये है। यह बिल 39 साल पुराना है। उस समय इस बुलेट की कीमत इतनी थी। इस बिल को संदीप ऑटो कंपनी की तरफ से जारी किया गया है। यह बिल Royal Enfield Bullet 350 स्टैंडर्ड मॉडल का है। जो झारखंड में स्थित है। Royal Enfield Bullet
Royal Enfield Bullet 350 भारतीय सेना भी इसका इस्तेमाल करती थी
उस समय इसके नाम के आगे रॉयल तो लगता था, लेकिन इस नाम से इसको कोई नहीं जानता था। उस समय केवल इसको Enfield Bullet के नाम से जानते थे। यह बाइक बहुत ज्यादा मजबूत और टिकाऊपन के लिए मशहूर थी। भारतीय सेना भी इसका इस्तेमाल करती थी और बॉर्डर के क्षेत्र में इस पर पेट्रोलिंग करती थी। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बाइक शुरू से ही दमदार थी। Royal Enfield Bullet
Royal Enfield Bullet 350: 80 के दशक मे बुलेट बाइक की कीमत थी मात्र सायकल के प्राइस में पुराना बिल हुआ वायरल
Royal Enfield Bullet 350 अब आएगी 650cc इंजन में
Royal Enfield कंपनी के पोर्टफोलियो में यह सबसे पुरानी बाइक है। अब जल्द ही कंपनी भारत में 650cc इंजन वाली एक नई Bullet लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह Bullet सिर्फ 350cc और 500cc इंजन ऑप्शंस के साथ फिलहाल आ रही है। यदि यह 650cc इंजन में आती है तो यह और भी ज्यादा दमदार होगी। यह उन लोगों को ज्यादा पसंद आएगी, जो दमदार बाइक और शान की सवारी के साथ-साथ रॉयल मजा लेना चाहते हैं।Royal Enfield Bullet