हेमामालिनी और आशुतोष राणा की प्रस्तुति पर 25-25 लाख का खर्च

By AV NEWS 2

विक्रमोत्सव 2024 की आकर्षक प्रस्तुतियों ने मोहा था दर्शकों का मन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:विक्रमोत्सव के दौरान उज्जैन में हुई अभिनेत्री ड्रीमगर्ल हेमामालिनी की एक दिन की प्रस्तुति का खर्च 25 लाख रुपए आया है। एक्टर आशुतोष राणा की प्रस्तुति भी इतनी ही राशि पर हुई। पूरे समारोह पर करीब तीन करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च बताया जा रहा है। हालांकि अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। सारे भुगतान के बाद खर्च का आंकड़ा सामने आ सकेगा।

महाकाल नगरी उज्जैन में इस बार विक्रमोत्सव 1 मार्च से शुरू हुआ और गुड़ीपड़वा पर इसका समापन हुआ। 9 अप्रैल को प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति के साथ इसका समापन हुआ। पहली बार इस समारोह में चार बड़ी फिल्मी हस्तियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। सभी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा ।

सिंगर अमित त्रिवेदी ने भी अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। सूत्रों के अनुसार इन चार बड़ी प्रस्तुतियों पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए गए। हालांकि इन प्रस्तुतियों से समारोह पूरे देश के लिए आकर्षण का केंद्र बना। पूरे एक माह तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उज्जैन शहर को एक नई पहचान दी है।

इस दिन हुई प्रस्तुतियां

7 मार्च को अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी ने समूह के साथ पॉलिटेक्निक ग्राउंड पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

8 मार्च को सिंगर अमित त्रिवेदी की प्रस्तुति पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर।

4 अप्रैल को एक्टर आशुतोष राणा ने नाटक हमारे राम की प्रस्तुति दी।

9 अप्रैल को सिंगर जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति रामघाट पर शिप्रा नदी के बीच बने मंच पर।

Share This Article