Advertisement

संस्कारों की शादी जिंदगी भर चलती थी, प्री वेडिंग की उतनी ही जितने दिन का शूट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पहले संस्कारों की शादी होती थी। नाई पाती लेकर जाता था, शादी फिक्स करके आता था वो जीवन भर चलती थी। अब शादी के पहले ही फोटो, वीडियो प्री वेडिंग शूट हो जाते हैं और जितना लंबा प्री वेडिंग शूट उतनी ही लंबी शादी, महीने भर में ही वापसी। कई शादियों के आज यही हाल हैं। पूछो के प्री वेडिंग में तो बड़ी मुस्कुराहट थी, तो कहते हैं वो तो वहीं तक अच्छे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

यह बात समुद्र मंथन के दौरान की कथा सुनाते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद ने कही। बडऩगर रोड़ स्थित मोहनपुरा में श्री बाबाधाम मंदिर (अर्जी वाले हनुमान -81 फीट) में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन महाराजश्री ने भगवान श्रीराम एवं कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्त झूमकर नाचे। कथा में भगवान वामन की झांकी के भी दर्शन भी हुए। कथा के मुख्य यजमान रमेशचंद्र पाटीदार, अशोक पाटीदार, दिनेश पाटीदार, पवन पाटीदार बाडक़ुम्मेद वाले ने व्यासपीठ का पूजन किया।

पांचवें दिन होगी गोवर्धन पूजा
श्री बाबा धाम मंदिर के सचिव महंत आदित्यपुरी राजा भैया ने बताया कि कथा 27 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक आयोजित हो रही है। इसका सीधा प्रसारण धर्म संदेश चैनल पर प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक हो रहा है। इसी दिन रात 10 से 1 बजे तक आस्था चैनल पर कथा का प्रसारण होगा। पांचवेें दिन 25 जुलाई को गोवर्धन पूजा, छठे दिन रूक्मणी विवाह, सातवें दिन फूलों की होली होगी। वृंदावन के कलाकार प्रतिदिन कथा में झांकियों का प्रदर्शन कर नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं।

Advertisement

Related Articles