बच्चों से भरी स्कूल बस ने बाइक सवार दंपत्ति और महिला को टक्कर मारी

महिला की मौत, पति और परिचित महिला गंभीर घायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सुबह 8 बजे पत्नी व परिचित महिला को बाइक पर बैठाकर ड्यूटी के लिये उज्जैन छोडऩे आ रहे व्यक्ति की बाइक को सामने से आ रही स्कूली बच्चों से भरी बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति व परिचित महिला गंभीर घायल हुए जिन्हें प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धर्मेन्द्र पिता मुंशीलाल 40 वर्ष निवासी मुंजाखेड़ी थाना नरवर सुबह अपनी पत्नी रानी 32 वर्ष और गांव की परिचित महिला राजश्री को बाइक पर बैठाकर उज्जैन स्थित फैक्ट्री में काम के लिये छोडऩे आ रहा था तभी मुंजाखेड़ी-गावड़ी के बीच सामने से आ रही स्कूल बस ने धर्मेन्द्र की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद बाइक से सड़क पर गिरे दोनों महिला व पुरुष के ऊपर से बस के पहिये निकल गये जिससे रानी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि धर्मेन्द्र और राजश्री गंभीर घायल हुए जिन्हें मुंजाखेड़ी के ग्रामीण एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। धर्मेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर ग्रामीण उसे प्रायवेट अस्पताल ले गये वहीं रानी का शव पीएम रूम में रखवाया गया।
चाहे 1 लाख रुपए लगे पर जान बच जाए
मुंजाखेड़ी के सरपंच ने चर्चा में बताया कि धर्मेन्द्र और रानी के 3 बच्चे हैं। परिवार अत्यंत गरीब है। रानी स्वयं फैक्ट्री में काम करती थी अब उसकी मृत्यु हो चुकी है। गंभीर घायल धर्मेन्द्र का बचना जरूरी है चाहे मुझे 1 लाख रुपये लगाना पड़े। धर्मेन्द्र नहीं बचा तो उसके तीनों बच्चे अनाथ हो जाएंगे।
ड्राइवर बस से बच्चों को उतारकर भागा
घायलों को लेकर अस्पताल आये ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ड्रायवर ने कुछ दूरी पर अपनी बस रोकी और उसमें बैठे ब्राइट स्टार देवास स्कूल के बच्चों को बस से उतारकर स्वयं भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार बहुत अधिक थी इस कारण ड्रायवर बाइक सामने आने पर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और दुर्घटना हो गई।










