Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में MP के कई जिले बंद

भोपाल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भोपाल और इंदौर में बंद का आह्वान किया गया है। भोपाल में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) ने शनिवार को आधे दिन के बंद का आह्वान किया है। वहीं इंदौर में कांग्रेस ने 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक बंद रखने की अपील की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस बंद का उद्देश्य आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाना और हमले का विरोध करना है। इमरजेंसी सेवाओं को बंद से छूट दी गई है।पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। मृतकों में सभी पुरुष थे। यह हमला इतना क्रूर था कि लोगों के नाम पूछकर उन्हें मारा जा रहा था। इस हमले में कुछ विदेशी नागरिक भी हताहत हुए। इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया था।

 

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने कहा कि सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति के बाद शनिवार को राजधानी के बाजार आधे दिन बंद रहेंगे। यह बंद आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़े होने और इस क्रूर हमले का विरोध करने के लिए किया जा रहा है।इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में इंदौर के सभी व्यापारिक संगठनों से 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक आधे दिन का स्वैच्छिक इंदौर बंद रखने की अपील की है। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

Related Articles