Advertisement

Sholay 2 : क्या अमिताभ और धर्मेंद्र की ‘शोले’ का सीक्वल होंगा बड़े पर्दे पर देखे क्या कहा रामगोपाल वर्मा ने

Sholay 2 : क्या अमिताभ और धर्मेंद्र की ‘शोले’ का सीक्वल होगा बड़े पर्दे पर देखे क्या कहा रामगोपाल वर्मा ने हिंदी सिनेमा के जिग्गज फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फ्लॉप फिल्म ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ के बारे में बात की, जो अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ पर आधारित है. साथ ही राम गोपाल वर्मा ने बताया कि जीपी सिप्पी और साशा सिप्पी ने उन्हें ‘शोले’ की सीक्वल के लिए एक कहानी सुनाई थी, जिसमें गब्बर का बेटा अपने पिता की मौत का बदला लेता है. हालांकि, इसपर काम नहीं हो पाया और आज 50 साल बाद भी ‘शोले’ का सीक्वल तैयार नहीं हो सका. आइए बताते हैं ऐसा क्यों

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Also read – Best Oppo looking 5G Smartphone 2025 : Oppo का 300MP की प्राइमरी कैमरा के साथ 6300mAh की लंबी बैटरी वाला Smartphone

Sholay 2 : क्या अमिताभ और धर्मेंद्र की ‘शोले’ का सीक्वल होंगा बड़े पर्दे पर देखे क्या कहा रामगोपाल वर्मा ने

शोले 2 की कहानी

राम गोपाल वर्मा ने कोमल नाहटा के साथ बातचीत में बताया कि उनके पास एक दिन साशा सिप्पी का कॉल आया और उन्होंने कहा कि वह उनसे मिलना चाह रहे हैं. जब राम गोपाल वर्मा साशा सिप्पी से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने बताया कि वह शोले का सीक्वल बनाना चाहते हैं. राम गोपाल वर्मा ने आगे बताया कि उनके पास सीक्वल की कहानी भी तैयार थी. कहानी के मुताबिक, “महबूबा गाने के बाद हेलन का किरदार गब्बर के साथ रात बिताता है. हेलन के किरदार से गब्बर को जूनियर गब्बर होता है. अब जूनियर गब्बर अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है. वीरू और बसंती जब राधा से मिलने आते हैं तो गब्बर का बेटा उन्हें किडनैप कर लेता है. इसके बाद, उनका बेटा बदला लेने आता है.

Advertisement

इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे साशा सिप्पी

राम गोपाल वर्मा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि साशा सिप्पी ‘शोले’ के सीक्वल में जैकी चैन को भी कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया और फिर उन्हें शोले का रीमेक बनाने का आइडिया आया. राम ने यह भी बताया कि फिल्म ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ बनाने के समय उन्होंने क्रिएटिव ब्लॉक का सामना किया और कई गलत फैसले भी लिए. मामलूम हो कि राम गोपाल वर्मा की आग साल 2007 में सिनेमाघरों रिलीज हुई थी, जो बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.

Also also – 128gb स्टोरेज के साथ launch हुआ Amazing camera quality वाला Moto Edge 40 Neo 5G smartphone 

Advertisement

Sholay 2 : क्या अमिताभ और धर्मेंद्र की ‘शोले’ का सीक्वल होंगा बड़े पर्दे पर देखे क्या कहा रामगोपाल वर्मा ने

Related Articles