Shraddha Murder Case:आरोपी का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट, कोर्ट से मिली परमिशन

By AV NEWS

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट कराने में आ रही अड़चन अब खत्म हो गई है। आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की परमिशन दिल्ली पुलिस को कोर्ट से मिल गई है। अब पुलिस कोर्ट के आदेश एक बाद आरोपी के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि आरोपी का नार्को टेस्ट होने है, लेकिन उससे पहले पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए कोर्ट की परमिशन चाहिए थी, जोकि अब वो अड़चन थी वो अब खत्म हो गई है।

हालांकि अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट कब कंडक्ट होगा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को अब तक जितनी हड्डियां मिली हैं उन सभी को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

पुलिस को अभी तक करीब 13 हड्डियां और चेहरे के जबड़े दिल्ली पुलिस ने रिकवर किया है। इन सभी हड्डियों को जांच के लिए सीएफएसएल भेजा गया है। आरोपी आफताब का नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट FSL में कराया जायेगा लेकिन लेकिन जो हड्डियां और रिकवरी मिली है उन सबको दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए सीएफएसएल में भेजा गया है।

Share This Article