Shreyas Iyer ICU से बाहर, हालत में लगातार सुधार,इलाज जारी

श्रेयस अय्यर सिडनी के अस्पताल के ICU से बाहर आ गए हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। टीम का एक डॉक्टर उनकी निगरानी के लिए साथ है। अय्यर को अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने दैनिक भास्कर को बताया कि श्रेयस को ICU से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, अस्पताल से डिस्चार्ज होने में कुछ दिन और लग सकते हैं। श्रेयस के परिवार के सदस्य जल्द ही सिडनी पहुंचेंगे, ताकि उनके साथ रह सकें और रिकवरी के दौरान उनकी देखभाल कर सकें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्रेयस तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे श्रेयस को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे (25 अक्टूबर) के दौरान चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 34वें ओवर में हर्षित राणा की एक गेंद पर एलेक्स कैरी ने हवाई शॉट खेला। श्रेयस ने पॉइंट से थर्डमैन एरिया की ओर दौड़ लगाकर डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा।
इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनकी बाईं पसली में चोट लग गई।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोट के बाद अंदरूनी ब्लीडिंग हुई, इसलिए उन्हें पूरी तरह फिट होने में ज्यादा समय लगेगा। लिहाजा उनकी वापसी के लिए कोई निश्चित टाइमलाइन बता पाना मुश्किल है।श्रेयस (31) को कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना होगा। वे फिलहाल भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।









