Sidharth मल्होत्रा की फिल्म ‘Yodha’ का ट्रेलर रिलीज 

By AV NEWS

नई दिल्ली। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से देशभक्ति की मिसाल कायम करते हुए नजर आएंगे। एक्टर की अपकमिंग फिल्म योद्धा में वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच योद्धा का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख कर यकीनन तौर पर आपको मजा आने वाला है। आइए एक नजर सिद्धार्थ  की इस मूवी के लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं।

बुधवार को योद्धा के मेकर्स की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी कि गुरुवार 29 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा। तयसमयानुसार फिल्म निर्माता करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल पर योद्धा का बेहतरीन ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Share This Article