समाजजनों की हर संडे जनसुनवाई कर रहा सिंधी समाज

सिंधी समाज की अनूठी पहल : पहले संडे 10 को मिली तुरंत राहत, पिछले संडे बनाए थे बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। समाजजनों की सेवा के उद्देश्य से गठित हुए सिंधी समाज उज्जैन ने रविवार को प्रथम बार सिंधी कॉलोनी धर्मशाला में जनसुनवाई केंद्र लगाया। जिसमें 3 घंटे में 25 समाजजनों के आवेदन आए, इनमें 10 परिवारों को तत्काल सहायता मुहैया कराई गई वहीं अन्य आवेदनों को विचारार्थ रखा गया।

रविवार 20 जुलाई को प्रथम बार सिंधी समाज ने जनसुनवाई की। जिसमें समाज दो महिलाओं को मदद देकर इलाज के लिए इंदौर भेजा, 5 परिवारों के बच्चों की स्कूल की फीस की जिम्मेदारी सिंधी समाज ने ली, 2 बच्चों को स्कूल ड्रेस, कॉपी-किताब की व्यवस्था की, एक समाजजन को दवाईयां उपलब्ध करवाई। जनसुनवाई में संतोष लालवानी, किशनचंद भाटिया, राजकुमार परसवानी, गिरधारी लालवानी, सुरेश आहूजा, राजू चतवानी, नरेंद्र सबनानी, गंगाराम राघवानी, सुरेश तेजवानी, मनोहर आहूजा, लालू नागवानी, कुणाल दादवानी आदि मौजूद रहे।

पिछले रविवार को बनाए थे 192 समाजजन के आयुष्मान कार्ड: सिंधी समाज अध्यक्ष जितेंद्र कृपलानी ने बताया कि सिंधी समाज के गठन के बाद पिछले रविवार 13 जुलाई को सिंधी समाज धर्मशाला में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया था जिसमें 192 समाजजन लाभांवित हुए थे।

इन मुद्दों पर तुरंत मदद करता है समाज, आवेदन देना जरूरी

इलाज-आपरेशन-दवाइयों के लिये।
बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल फीस, कॉपी-किताब, यूनिफार्म के लिये। कन्या विवाह के लिये।
(सिन्धी समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को प्रति रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सिन्धी धर्मशाला संतराम सिन्धी कॉलोनी में आवेदन करना जरूरी है।)

Related Articles

close