एक्टिवा पर शराब लेकर आया तारामंडल के पास से तस्कर पकड़ाया

23 हजार से ज्यादा की देशी शराब जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस का एक्शन जारी है। अब नानाखेड़ा पुलिस ने बीती रात तारामंडल के पास से एक्टिवा पर अवैध शराब लेकर आए तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
नानाखेड़ा थाने के प्रधान आरक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से गुरुवार रात को सूचना मिली थी एक्टिवा पर एक युवक शराब लेकर तारामंडल के पास रोड पर खड़ा है। इसके बाद पुलिसकर्मी तत्काल बताई गई जगह पर पहुंचे तो वहां मौजूद शख्स ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे धरदबोचा।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अशोक पिता रमेश डिंडोर निवासी संत कबीर नगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने देशी प्लेन शराब के 335 क्वार्टर और एक्टिवा जब्त किए गए। जब्त शराब की कीमत करीब 23150 रुपए बताई गई है। तस्कर के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। वह कहां से शराब लेकर आया था और किसे देने वाला था, इस संबंध में पुलिस में उससे पूछताछ की जा रही है।
फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
उज्जैन। उज्जैन संभाग की मंडियों के अधिकारी-कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के मामले में माधवनगर पुलिस ने दो फर्जी पत्रकार संजय पिता बसंतीलाल कोठारी निवासी शिवांश वैली, देवास रोड और धर्मेंद्र पिता भूपेंद्र शर्मा निवासी महालक्ष्मी विहार को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ २ दिसंबर को माधवनगर थाने में मंडी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से प्रकरण दर्ज करवाया था। दोपहर में इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।









