Advertisement

बेटे-बहू ने बुजुर्ग माता-पिता को घर से बाहर निकाला, कोर्ट ने जेल भेजा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बुजुर्ग माता-पिता को खाना नहीं देने और घर से बाहर निकालने वाले एक दंपत्ति को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
गोयला बुजुर्ग में रहने वाले 62 साल के सेवाराम आंजना और उनकी पत्नी परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में बेेटा कमल और बहू राधा है। यह माता-पिता को खाना नहीं देते हैं। भूख से परेशान सेवाराम आंजना ने रोटी नहीं मिलने पर जब उपज में अपना हिस्सा मांगा तो बहू-बेटे ने दोनों को घर से बाहर निकाल दिया। ऐसे में वृद्ध दंपत्ति ने भेरूगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बहू-बेटे को गिरफ्तार किया और कोर्ट पेश किया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बीएनएस की धारा 24 के तहत की थी। साथ ही अभिभावक और वरिष्ठ नागरिक को भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम का प्रयोग भी किया था।

जमीन के लिए बेटे ने पिता को पीटा: कायथा थाना क्षेत्र में एक बदमाश किस्म के बेटे ने जमीन के लिए अपने पिता को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। चरक अस्पताल में इलाज करा रहे नलेसरी थाना कायथा निवासी अजीज पिता नमीर बख्श ने बताया कि उनका बेटा इमरान अपराधी किस्म का है। उनकी आठ बीघा जमीन में से 4 बीघा धोखे से नामांतरण कराकर बेच चुका है। अब बची हुई 4 बीघा भी बेचना चाहता है। मना किया तो सोमवार शाम को उसने खेत पर उन पर हमला कर दिया और घायल कर दिया। अजीज का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

Related Articles