‘एक शाम लताजी के नाम’ में गूंजे गीत

By AV News

उज्जैन। लता मंगेशकर की जयंती पर ऑनेस्टी म्यूजिकल अकादमी द्वारा श्री युवराज जनरल लाइब्रेरी में ‘एक शाम लताजी के नाम’ का आयोजन किया। लायब्रेरी अध्यक्ष सुभाष गौड़, मध्य प्रदेश बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष यू.एस.छाबडा, कन्हैयालाल घाटिया, छत्री चौक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बांबीवाल अतिथि थे।

लता मंगेशकर के नए पुराने गीतों की प्रस्तुतियां आशू नागर, आशा चौहान, अंशिता कानूनगो, सपना बारोड़, उषा भावसार, करुणा भावसार, अनामिका शुक्ला, पूनम नामदेव, वर्षा वर्मा, राजेश पलोड़, ललित भावसार आदि ने दी। आभार संस्थापक अनिल भावसार ने माना। सचिव दिलीप कुमार पोटभरे ने विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किए।

Share This Article