अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नरवर थाने में पदस्थ रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को एसपी प्रदीप शर्मा ने शिकायत मिलते ही सस्पेंड कर दिया। एसपी शर्मा ने बताया कि 2-3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
नरवर थाना प्रभारी मोहन सिंह जाट ने बताया कि गजेन्द्र उर्फ गजा पटेल थाने में पिछले 7-8 माह से पदस्थ था। नौगांव के लोगों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से उसके द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई जिस पर सस्पेंड की कार्रवाई हुई है। गजेनद्र पटेल नौगांव के लोगों की पुलिस कार्रवाई के बदले 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गजेन्द्र के अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। इस संबंध में एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने कहा कि अन्य पुलिसकर्मियों के नाम की जानकारी ले रहे हैं।