बारात में घुसा ‘तूफान’, शादी के घर में पसर गया मातम

बुजुर्ग की मौत, दूसरा गंभीर घायल, अन्य को मामूली चोट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। महिदपुर रोड के पास कानाखेड़ी गांव में शुक्रवार रात हुई दुर्घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया। यहां आई एक बारात में एक चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर घुस गया और बारातियों को कुचल डाला। इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। एक गंभीर घायल को चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि पांच से छह लोगों को मामूली चोट आई है।
कानाखेड़ी गांव में रात करीब 8 बजे यह घटनाक्रम हुआ है। इस गांव के एक परिवार में राघवी क्षेत्र से एक बारात आई थी। सभी बाराती आगे चल रहे थे, पीछे एक तूफान गाड़ी खड़ी थी। एकाएक किसी ने गियर में बंद खड़ी तूफान की चाबी घूमा दी जिससे वाहन अनियंत्रित होकर बारात में जा घुसा।
एकाएक हुए इस घटनाक्रम से बारात में अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी की चपेट में आने से 70 साल के बुजुर्ग भेरूलाल पिता सिद्धाजी निवासी ग्राम लांबीखेड़ी की मौत हो गई। वहीं डोंगला निवासी भेरूलाल पिता शंकरलाल (50) गंभीर घायल हो गया जिसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अन्य बाराती जिन्हें मामूली चोट थी उन्हें महिदपुर अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। शनिवार की सुबह मृतक भेरूलाल के शव का महिदपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
एक और घटना एक और मौत
महिदपुर रोड क्षेत्र में ही शुक्रवार दोपहर एक ओर सड़क हादसा हुआ है। नागदा के पास जलोदिया जागीर में रहने वाला उमराव पिता बापूसिंह (40) ईंट भट्टे पर काम करता है। वह अपने दो साथियों प्रहलाद और मांगूसिंह के साथ मोटरसाइकिल से महिदपुर रोड की ओर जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार कार के चालक ने इन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए उमराव की मौत हो गई जबकि उसके दोनों साथियों को एक निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।









