Advertisement

पिकनिक मनाने गया छात्र कुंड में डूबा

होलकर कॉलेज से बीएससी कर रहा था… एकलौते बेटे को खोकर परिवार बेसुध…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। इंदौर के सिमरोल क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है जहां लोधिया कुंड में नहाने के दौरान एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। छात्र होलकर कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का विद्यार्थी था और अपने दोस्तों के साथ वहां पिकनिक मनाने गया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया।
सिमरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोधिया कुंड में यह हादसा हुआ। भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाला छात्र श्रेयांश (पिता राम गुप्ता) अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कुंड पर पहुंचा था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक श्रेयांश मूल रूप से रीवा का रहने वाला था और इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। उसके पिता रीवा में आटा चक्की चलाते हैं और उसकी एक बहन रीवा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने श्रेयांश को महज 4 महीने पहले ही पढ़ाई के लिए इंदौर भेजा था। छात्र के मोबाइल से ही पिता को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद बदहवास परिवार इंदौर पहुंचा।

काफी मशक्कत के बाद निकाला शव

Advertisement

घटना के बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। काफी देर तक चले खोजबीन अभियान के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles