विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि, स्कूलों के टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी

By AV News 1

स्कूली शिक्षा विभाग ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं की जानकारी मांगी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मप्र बोर्ड के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले उज्जैन। मप्र बोर्ड की १२ वीं की परीक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शासन की योजना में सम्मानित करने की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग ने जानकारी मांगी है। योजना में मप्र बोर्ड के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि और सभी स्कूलों के टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मप्र बोर्ड से 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस पर सवा दो सौ करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी। दरअसल, प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए राशि दी जाती है। वहीं इस बार प्रदेश के स्कूलों के दो टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी भी प्रदान की जाएगी।

यह संख्या करीब सात हजार है। जुलाई तक लैपटाप की राशि मिलने की संभावना है। स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से मेधावी विद्यार्थियों के आंकड़े मागे हैं। वहीं, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पिछले साल की घोषणा पर अमल किया गया तो इस बार से सीबीएसई के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। हालांकि फिलहाल इस पर संशय है। विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि इस साल 90 हजार 400 विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि दी जाएगी।

सात हजार विद्यार्थियों को देंगे स्कूटी

इस बार भी 12वीं के सभी स्कूलों के टापर को स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसमें सात हजार विद्यार्थी शामिल हैं। पिछले साल सरकारी स्कूल के हर एक टापर को स्कूटी दी गई थी। हालांकि उस दौरान कार्यक्रम में निजी स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी इस पर अमल नहीं हुआ है। इसमें सरकारी स्कूलों के 12वीं पास एक टापर को स्कूटी भी देने की योजना शुरू की है। वह सिर्फ स्कूल में टापर होना चाहिए। चाहे वह 12वीं में द्वितीय श्रेणी से ही क्यों ना पास हुआ हो।

वर्ष 2009-10 में शुरू हुई थी योजना

मप्र बोर्ड 12वीं के मेधावी वद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि देने की योजना मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2009-10 में शुरू की गई थी। योजना के प्रारंभ में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप दिया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों की संख्या भी 20 से 25 हजार के आसपास होती थी। इसके बाद एक साल 70 प्रतिशत तक अंक कर दिए गए थे। वर्तमान में 12वीं में 75 प्रतिशत अंक से अधिक वालों को लैपटाप की राशि प्रदान की जाएगी।

सीबीएसई के विद्यार्थियों पर संशय बरकरार

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मप्र बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ने घोषणा की थी कि मप्र की 12वीं के विद्यार्थियों के साथ सीबीएसई के मेधावी विद्यार्थियों को अगले साल से 25-25 हजार रुपये की राशि लैपटाप के लिए मिलेगी, लेकिन अब तक विभाग को इस बारे में निर्देश नहीं दिए गए हैं। अगर सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी योजना में शामिल होंगे तो करीब एक लाख विद्यार्थी और बढ़ जाएंगे।

Share This Article