सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़,घटना CCTV में कैद

By AV NEWS

इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को लोकसभा के पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के कार शोरूम में तोड़फोड़ और मारपीट की गई।

यह घटना नेमावर रोड पर स्थित फोर्ट कार शोरूम की है, जो ताई के बेटे मिलिंद महाजन का है। घटना तब हुई जब बीजेपी नेता और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया का बेटा सौरभ करोसिया अपनी कार की सर्विसिंग करवाने शोरूम पहुंचा।आरोप है कि सौरभ बिना बिल चुकाए कार लेकर जाने की कोशिश कर रहा था।

जब शोरूम के कर्मचारियों ने उसे रोका, तो सौरभ ने अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए ताई के पोते सिद्धार्थ महाजन पर भी हमला किया गया।

शोरूम में की गई तोड़फोड़ और मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। आजाद नगर पुलिस ने इस मामले में सौरभ करोसिया और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article