सुपर Sporty लुक के साथ मार्केट में Launch हुई Suzuki Gixxer SF 250 बाइक, कीमत में भरी डिस्कॉउंड देश में स्पोर्ट्स बाइक की काफी डिमांड रहती है. वहीं लोग नई बाइक खरीदने पर कई तरह के डिस्काउंट्स की भी डिमांड करते हैं. ऐसे में बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकल्स (Suzuki Motorcycles) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. इसके तहत सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250) और सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) बाइक्स पर लोगों को करीब 20 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक फीचर्स
Suzuki Gixxer SF 250 bike में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी के दौरान आपको ये bike में Digital Instrument Collector, Digital Odometer, Digital Trip Meter, LED headlight के साथ सेफ्टी के लिए बाइक में फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक भी दी जायेगे।साथ में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सुपर Sporty लुक के साथ मार्केट में Launch हुई Suzuki Gixxer SF 250 बाइक, कीमत में भरी डिस्कॉउंड
Also read :-30kmpl माइलेज के साथ मार्केट में Launch हुई Tata Sumo Gold कार, जैसे नाम वैसे ही Gold फीचर्स लेकर आई साथ
सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) और SF250 में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन मिलता है, जो 26 PS की पावर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके फ्यूल इफिशिएंसी की बात करें तो इसमें 34.5 km/l (WMTC स्टैंडर्ड्स) का माइलेज मिलता है। इसमें 800mm की सीट हाइट मिलती है।
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक परफॉर्मेंस
Suzuki Gixxer SF 250 bike में मिलने वाले इंजन परफॉर्मेंस कि बात करें तो आपको ये bike में 249.3 cc सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जायेगा।ये इंजन 15 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 18 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सफल होगी।साथ ही हमें दमदार परफॉर्मेंस और 35km का टनाटन माइलेज दिया जायेगा।
also read :- 100W के फ़ास्ट चार्जर के साथ 8gen वाला प्रोसेसर लेकर मार्केट में कम कीमत में Launch हुआ OnePlus 11R फ़ोन
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक कीमत
Suzuki Gixxer SF 250 bike के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 2.18 लाख बताई जा रही।