सुपर टेक्नोलॉजी से लेस मार्केट में हाली में Launch हुई Maruti celerio कार, कीमत में काफी भारी कमी

भारत में मिडिल क्लास परिवारों की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐसे में कार कंपनियां हमेशा मिडिल क्लास के ग्राहकों को टारगेट करने के लिए अपनी गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है. इस लिस्ट में मारुति की सेलेरियो भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. ये कार माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Maruti celerio कार फीचर्स डिटेल्स
सुपर टेक्नोलॉजी से लेस मार्केट में हाली में Launch हुई Maruti celerio कार, कीमत में काफी भारी कमी सेलेरियो के फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी शामिल हैं. सुरक्षा के नजरिये से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. मारुति सेलेरियो का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रोएन सी3 से है.
इसे भी पढ़े :-नए फीचर्स और सुपर टेक्नॉलजी से लेस मार्केट में Launch हुई TVS Raider 125 बाइक, मिलेंगा तगड़ा माइलेज
Maruti celerio कार कीमत डिटेल्स
मारुति सेलेरियो 5-सीटर छोटी हैचबैक कार है. यह कुल चार ट्रिम- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में आती है. इनमें से वीएक्सआई ट्रिम में सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है. सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.74 लाख रुपये है
सुपर टेक्नोलॉजी से लेस मार्केट में हाली में Launch हुई Maruti celerio कार, कीमत में काफी भारी कमी
यह भी पढ़े :-27kmpl के जोरदार माइलेज के साथ New फीचर्स लेकर आयी Maruti baleno 2025, कीमत में भी सस्ती
Maruti celerio कार डिज़ाइन डिटेल्स
इस हैचबैक कार के फ्रंट में एक चपटा ओवल शेप (अंडाकार) ग्रिल होगा जिसमें हनीकॉम्ब पैटर्न होगा। जहां फ्रंट बंपर में कम से कम लाइनें होंगी, वहीं नए त्रिकोणीय आकार के हेडलैम्प्स के कॉर्नर गोल होंगे। एक पतली क्रोम बार दोनों हेडलाइट्स को जोड़ेगी। फॉग लैंप के सराउंड और एप्रन पर ब्लैक एलिमेंट्स होंगे। कुछ अन्य डिजाइन अपडेट की बात करें तो इसमें एक बड़ा ग्लासहाउस, एंगुलर साइड क्रीज, एक लंबी और झुकाव वाली रूफलाइन, नए रियर बम्पर और नए डिजाइन किए गए रैपराउंड एलईडी टेललैंप शामिल हैं।