Advertisement

बच्चों को स्वेटर व कॉपी वितरित

उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व सेवा प्रकल्प गतिविधियां प्रारंभ करते हुए शासकीय विद्यालय उटेसरा और सामरखेड़ी स्कूल के बच्चों को स्वेटर, कॉपी और मिष्ठान वितरित किए। तीर्थंकर, चक्रवर्ती और कामदेव श्री अरहनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर भाजपा मंउल अध्यक्ष करुणा आनंद जैन थीं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस अवसर पर ग्रुप के सचिव नमन बिलाला, कोषाध्यक्ष अविचल कासलीवाल, डॉ. सुभाषचंद्र सुनिया, राजेंद्रसिंह चौहान, राजीव सिंह सेंगर, रेणु जैन, शिल्पा जैन, शैलेंद्र जैन, राकेश जैन, प्रतीक कल्पना चौधरी, राजेश नमिता लुहाडिय़ा, दिवेश रश्मि सेठी, मनोज रश्मि जैन, मेघा जैन, संदीप जैन, ऋषिका बिलाला आदि उपस्थित थे। संचालन चंद्रभान सिंह पवार ने किया। आभार पंकज जैन ने माना।

Advertisement

Related Articles