रेडियो दिवस पर गूंजे मधुर गीत

By AV News

उज्जैन। विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर रेडियो दस्तक 90.8 एफएम ने एक संगीतमयी, हास्यपूर्ण और साहित्यिक संध्या बोलेगा उज्जैन का आयोजन किया, जिसमें उज्जैन की प्रतिभाओं ने अपनी कला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ फि़ल्म संगीतकार अनूपसिंह बोरलिया थे। गायिका संगीता लोदवाल ने अपनी मधुर गायकी की से समां बांधा। निर्मल भटनागर ने कहानियां सुनाई। अमृता कुलश्रेष्ठ ने सभी को सम्मानित किया। संचालन विशाल गोस्वामी एवं प्रियंका शैवालकर ने किया।

Share This Article