टाटा ने फिर फोड़ी पाइप लाइन पीने का पानी बेकार बहता रहा

By AV NEWS

शिप्रा किनारे चक्रतीर्थ के पास ड्रेनेज लाइन का चल रहा काम

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:टाटा प्राजेक्ट्स के काम के दौरान शिप्रा नदी किनारे चक्रतीर्थ के पास पीएचई की 400 एमएम की पाइपलाइन फिर फूट गई, जिससे लाखों लीटर पीने का पानी बेकार बह गया। पीएचई की टीम इसे ठीक करने पहुंची है। इसके पहले सुनेरी घाट के पास 700 एमएम की लाइन फूट गई थी।

सोमवार सुबह चक्रतीर्थ के पास जूना सोमवारिया क्षेत्र की पानी की टंकी भरने वाली 400 एमएम की पाइपलाइन फूट गई, जिससे करीब 5 फीट की ऊंचाई तक फव्वारा फूट पड़ा। इसकी सूचना मिलने पर पीएचई में हड़कंप मच गया। कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर ने बताया लाइन फूटने।की सूचना मिली है, जिसे ठीक करने के लिए टीम भेज दी गई है। सूचना मिली है कि टाटा प्रोजेक्ट के काम के दौरान जेसीबी से यह लाइन फूट गई। इससे दोपहर तक लाखों लीटर पेयजल बह गया। इससे जूना सोमवारिया क्षेत्र में पेयजल प्रदाय प्रभावित होने की आशंका है।

वाल्व बंद कर रोका पानी

सुबह करीब 11 बजे यह घटना उस समय हुई जब टाटा प्रोजेक्ट द्वारा चक्रतीर्थ क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन का काम किया जा रहा था। इस दौरान पोकलेन से लाइन फूट गई। ईई एनके भास्कर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे उपयंत्री दिलीप नौधाने ने वाल्व बंद कर पानी रोका। कंट्रोल रूम प्रभारी कमलेश कजोरिया भी मौके पर पहुंचे।

अंकपात क्षेत्र में भी लोगों की मुसीबत

टाटा के काम से अंकपात क्षेत्र में भी मुसीबात बनी हुई है। कई दिनों से चल रहा काम पूरा नहीं हो रहा, जिससे रोज ट्रैफिक जाम के हालात बन रहे। जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने क्षेत्र का जायजा लेकर काम जल्द करने को कहा।

Share This Article