आधा दर्जन थानों में ई-रिक्शा की बैटरी चोरों का आतंक

घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा की 4 बैटरी चुराकर ले गए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शहर के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में ई रिक्शा की बैटरी चुराकर आतंक मचाने वाले बदमाशों ने 6-7 अप्रैल की रात भैरवगढ़ रोड स्थित घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा को निशाना बनाया। चोरों ने वाहन में लगी 4 बैटरी चोरी की और वाहन को घर से दूर छोडक़र भाग गए। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
रात को घर के बाहर चार्जिंग पर लगाई थी: भैरवगढ़ रोड निवासी दिनेश पिता गिरधारीलाल द्विवेदी ने बताया कि 6 अप्रैल की रात वह घर लौटा और अपनी ई रिक्शा को घर के बाहर चार्जिंग पर लगाने के बाद सो गया। सुबह करीब 4.45 बजे उसकी पत्नी नींद से जागी और घर के बाहर देखा तो ई रिक्शा नहीं दिखी। उसने दिनेश को इसकी जानकारी दी। दिनेश ने घर के बाहर व आसपास ई रिक्शा की तलाश शुरू की। घर से कुछ दूर स्थित डेयरी के बाहर उसे ई रिक्शा खड़ी मिली लेकिन उसके अंदर लगी 4 बैटरियां नहीं थीं। दिनेश ने जीवाजीगंज थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बिना नंबर की कार से आए थे नकाबपोश:दिनेश ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए जिसमें एक युवक ई रिक्शा के लॉक खोलकर धक्का लगाते हुए घर के बाहर से वाहन ले जाता दिख रहा है। जिस कार से युवक आया था वह कार ई रिक्शा के आगे आगे चलती नजर आ रही है। बिना नंबर की मारूति स्वीफ्ट कार में उक्त बैटरियां रखकर बदमाश चले गए।
इन थानों में हो चुकी अब तक वारदातें
महाकाल, नीलगंगा, पंवासा, चिंतामन, चिमनगंज सहित आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार ई रिक्शा की बैटरी चोरी होने की वारदातें पिछले दो माह में हो चुकी हैं। खास बात यह कि हर वारदात में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले जिनमें एक ही चोर गैंग नजर आ रही है। खास बात यह कि चोर गैंग बिना नंबर की कार से वारदात करने आती है। घर के बाहर से ई रिक्शा को धक्का लगाकर कुछ दूर ले जाते हैं और बैटरी चोरी कर लेते हैं, लेकिन पुलिस आज तक किसी भी चोर गैंग को पकड़ नहीं पाई है।