Advertisement

Test रैंकिंग में नंबर-6 पर पहुंचे Virat

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ICC टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में नंबर-6 पर पहुंच गए हैं। पिछले दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट भारत के टॉप रन स्कोरर थे, उन्होंने 172 रन बनाए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस प्रदर्शन के कारण उन्हें 3 स्थान का फायदा हुआ और वह 9वें से छठे नंबर पर पहुंच गए।विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी 4 स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह एक स्थान के फायदे के साथ नंबर-4 पर पहुंच गए। बॉलर्स में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर बरकरार हैं।

विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में 9वें नंबर पर थे। पहले ही मैच में उन्होंने 38 और 76 रन की पारियां खेल दीं। दूसरे मैच में जहां भारत के 7 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके, वहां विराट 46 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर रहे। दूसरी पारी में उन्होंने 12 रन बनाए थे।सीरीज में 172 रन बनाकर विराट टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर रहे। उनके बाद केएल राहुल टीम के दूसरे टॉप स्कोरर थे।

Advertisement

Related Articles