Advertisement

वक्फ पदाधिकारी को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी जेल गए

वक्फ बोर्ड पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साजिश का सरगना भागने की शंका, साजिश में इंदौर के लोग भी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। मदार गेट वक्फ बोर्ड कमेटी के उपाध्यक्ष को ब्लैकमेल करने और हाईकोर्ट में फर्जी शपथपत्र देकर गलत याचिका लगाने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है। खाराकुआ पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया और दोबारा रिमांड की मांग की थी। जिसे न्यायालय ने अस्वीकार करते हुए तीनों आरोपी सलीम खान, अय्यूब अहमद खान और अमजद हुसैन को जेल भेजने के आदेश कर दिए।खाराकुआ पुलिस ने वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शौकत खान के भोपाल स्थित घर पर दबिश दी थी।

बताया जाता है कि ब्लैकमेलिंग गिरोह का सरगना शौकत खान है। उसके कई ठिकानों पर उज्जैन पुलिस दबिश दे चुकी है। पुलिस ने पिछले दिनों भोपाल, इंदौर, सागर, कटनी, जबलपुर आदि कई स्थानों पर दबिश दी है। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि वो शायद विदेश भाग गया है। जबलपुर में एडवोकेट तकलीम नासिर उर्फ प्यारे साहब के घर भी दबिश दी थी। वो फरार हो गया। आरोप है कि पूर्व अध्यक्ष शौकत खान ने एडवोकेट तकलीम नासिर की मदद से मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों के कूट रचित दस्तावेज बनाकर वफ्फ संपत्तियों पर दावा करने और वफ्फ बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों को ब्लैकमैल करते थे।

Advertisement

यह है मामला
मदार गेट वक्फ बोर्ड कमेटी के उपाध्यक्ष को ब्लैकमेल करने और हाईकोर्ट में फर्जी शपथपत्र देकर गलत याचिका लगाने की शिकायत पर खाराकुआं पुलिस ने सलीम खान (नर्मदापुरम), अय्यूब अहमद खान और अमजद हुसैन (सोहागपुर) को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Related Articles