Advertisement

धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार,39,50,000/- रूपये नगद बरामद

10 ट्रक गेहूं खरीदी के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन के पास बड़नगर के व्यापारी से गेंहू खरीद कर धोखाधड़ी करने वाले गुजरात के पांच आरोपियों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गेंहू के नाम पर की गई धोखाधड़ी का 39 लाख 50 हजार केश भी आरोपियों से बरामद किया है।

 

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले मे फरार आरोपीयों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना बड़नगर टीम के द्वारा दिनांक- 24.06.2024 को आरोपीयों को गिरफ्तार कर धोखाधडी के नगद 3950000/- रूपये जप्त किये गये।

Advertisement

बड़नगर के संजना पार्क में रहने वाले अनाज व्यापारी जितेंद्र मारु ने 22 मई को बड़नगर थाने में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमें उसने बताया था कि अपने आप को गुजरात के बड़े व्यापारी के साथ संबंध बताने वाले जयेश सिंधी तथा विनोद हरयाणी के द्वारा फोन पर सम्पर्क हुआ उन्होंने गेहूँ की आवश्यकता बताते हुए अलग-अलग फर्म के नाम पर दिनांक 05.04.2024 से लेकर 26.04.2024 तक ऑर्डर देकर कुल 10 ट्रक गेहूँ खरीदे।

उक्त 10 ट्रक गेहूँ में से आरोपियों के द्वारा 03 ट्रक गेहूँ का भुगतान किया गया तथा शेष 07 ट्रक गेहूँ के रुपए की मांग की जाने पर आरोपियों के द्वारा आनाकानी की गयी तथा अपना फोन बंद कर लिया गया। बाद में फरियादी जितेंद्र अपनी राशि लेने लिए आरोपियों के देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात स्थित में ऑफिस व गोदाम को चैक करने गए तो ऑफिस बंद पाये गये। जितेंद्र ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना बडनगर में धारा 406, 420, 467, 468, 471 में एफआईआर दर्ज कराई।

Advertisement

दौराने विवेचना आरोपी जयेश पिता ताराचंद्र सिंधी उम्र 62 साल नि. हिम्मत नगर जिला साबरकाठा गुजरात, विनोद हरयाणी पिता जगदीश भाई उम्र 39 साल नि. देहगाँव जिला गांधीनगर गुजरात, भावेश पिता प्रकाश सिंधी उम्र 30 साल नि. कराई चौकडी नाना चिरौडा जिला अहमदाबाद गुजरात, पंकज पिता तोलाराम जैन उम्र 48 साल निवासी कठवाडा नारोडा जिला अहमदाबाद एवं धीरू भाई पिता दाया भाई उम्र 60 साल निवासी बापा नगर अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 ट्रक गेंहू के नगदी रूपये 39,50,000/- रूपये जप्त किये गये है।

Related Articles